ICC फाइनल्स में Rohit Sharma का उतार-चढ़ाव भरा सफर, 'हिटमैन' के प्रदर्शन पर एक नजर

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं। उनकी क्लास, टाइमिंग और आक्रामकता का हर कोई कायल है।

iconPublished: 08 Mar 2025, 11:22 PM
iconUpdated: 09 May 2025, 12:25 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं। उनकी क्लास, टाइमिंग और आक्रामकता का हर कोई कायल है। लेकिन जब बात आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल की होती है, तो रोहित शर्मा का प्रदर्शन ग्राफ कभी ऊपर तो कभी नीचे जाता नजर आता है।

आईसीसी फाइनल्स में 'हिटमैन' की पारियां उम्मीदों पर पूरी नहीं उतर पाई हैं, लेकिन उनके कुछ अहम योगदान भी रहे हैं। आइए नजर डालते हैं उनके आईसीसी फाइनल्स के सफर पर।

2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में Rohit Sharma का प्रदर्शन (भारत बनाम पाकिस्तान)

30(16)* – एक युवा Rohit Sharma ने इस मैच में शानदार फिनिशर की भूमिका निभाई। उनकी ताबड़तोड़ पारी ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया और टीम ने खिताब पर कब्जा किया।

2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (भारत बनाम इंग्लैंड)

9(14) – इंग्लैंड के खिलाफ इस कम स्कोर वाले फाइनल में Rohit Sharma जल्दी आउट हो गए थे। हालांकि, भारत ने गेंदबाजों के दम पर इस मुकाबले को जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की।

2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल (भारत बनाम श्रीलंका)

29(26) – इस फाइनल में Rohit Sharma ने धीमी पारी खेली, लेकिन भारत बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सका। आखिरकार श्रीलंका ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की।

2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (भारत बनाम पाकिस्तान)

0(3) – Rohit Sharma के फाइनल करियर की सबसे खराब शुरुआत। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए और भारत को करारी हार झेलनी पड़ी।

2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (भारत बनाम न्यूजीलैंड)

34(68) और 30(81) – इस बड़े मैच में रोहित ने दोनों पारियों में सधी हुई शुरुआत दी, लेकिन अपनी पारी को बड़ी इनिंग में तब्दील नहीं कर पाए। नतीजतन भारत को इस मुकाबले में हार मिली।

2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया)

15(26) और 43(60) – रोहित ने इस फाइनल में आक्रामक अंदाज दिखाया, लेकिन भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया)

47(31) – इस बड़े मुकाबले में रोहित ने धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन वो अपनी अच्छी लय को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। भारत इस मैच में हार गया और खिताब से चूक गया।

2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल (भारत बनाम साउथ अफ्रीका)

9(5) – रोहित एक बार फिर आईसीसी फाइनल में फ्लॉप रहे और तेज शुरुआत के चक्कर में जल्द ही आउट हो गए।

Follow Us Google News