Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। ऐसे में उनके स्थान पर टीम इंडिया की कप्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आने वाले हैं। हालाँकि, रोहित पहले टेस्ट मैच के दौरान ही भारत की टीम के साथ जुड़ जाएंगे लेकिन वे खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
बता दें कि रोहित दूसरी बार पिता बने हैं और इसी वजह से वे अब तक टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ सके हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है और शर्मा इसी मुकाबले के दौरान भारत के साथ जुड़ जाएंगे। रोहित की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी बुमराह करते हुए दिखाई देंगे और ये दूसरा मौका है, जब वे भारत की इस फॉर्मेट में अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं।
पर्थ में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे Rohit Sharma
दरअसल, पहले टेस्ट मैच के लिए भले ही बुमराह कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। हालाँकि, रोहित इसी मैच से भारत के साथ जुड़ जायेंगे। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को पर्थ में टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। ऐसे में शर्मा दूसरे मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।
रोहित के लिए ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 4 टेस्ट मैच बहुत ही अहम होने वाले हैं। दरअसल, रोहित की कप्तानी में भारत को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में मेन इन ब्लू का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दांव पर लगा हुआ है और भारत को इस श्रृंखला में कम से कम 4 मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी।
हिटमैन के लिए एक बल्लेबाज के तौर पर भी पिछले 5 टेस्ट मैच बहुत ही खराब रहे हैं। वे बल्ले के साथ संघर्ष करते हुए नजर आये हैं और ऐसे में उनके लिए बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करना भी अनिवार्य हो गया है।
READ MORE HERE :
ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे भयानक दिन आज, 2 फैंस ने कर ली थी खुदकुशी
पीसीबी ने Champions Trophy से पहले Aaqib Javed को बनाया पाकिस्तान टीम का नया हेड कोच