Rohit Sharma: बीते रविवार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला खेला गया। ग्रुप-ए के आखिरी मैच को टीम इंडिया ने 44 रनों से अपने नाम कर लिया। बता दें कि यह टूर्नामेंट में उनकी तीसरी जीत है। अब मेन इन ब्लू सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

यह मैच भारतीय टीम के लिए कई मायनों में खास रहा। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टीम की कई सारी कमियां खुलकर सामने आई। मुकाबले के दौरान केएल राहुल की विकेटकीपिंग बेहद साधारण रही। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रह है, जिसमें केएल के एक गेंद छोड़ने पर कप्तान रोहित (Rohit Sharma) गुस्से में उन्हें देख रहे हैं। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।

Rohit Sharma ने केएल द्वारा छोड़े कैच पर दिया ये रिएक्शन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने प्रमुख विकेटकीपर के बजाय पार्ट टाइम विकेटकीपर केएल राहुल को प्लेइंग-11 का स्थाई सदस्य बनाया। 32 वर्षीय क्रिकेटर को ऋषभ पंत के ऊपर तरजीह दी गई। गौरतलब है कि 2023 विश्व कप में केएल की विकेटकीपिंग काफी कमाल की रही थी।

हालांकि विकेटकीपिंग के नजरिए से चैंपियंस ट्रॉफी केएल राहुल के लिए कुछ खास नहीं रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने कई मौके गंवाए। एक तरफ जहां भारतीय स्पिनर कैच, स्टंपिंग के ढेर सारे मौके बना रहे थे, केएल राहुल उन्हें भुनाने में असफल हो रहे थे।

ऐसा ही एक वाकया 26वें ओवर के दौरान हुआ, जहां कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नाराज हो गए थे। दरअसल चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की दूसरी गेंद गेंद टॉम लाथम के बल्ले और लेग स्टंप को छकाती हुई विकेट के पीछे गई। केएल इस बॉल को लपकने में नाकाम रहे।

रोहित को लगा कि ये कैच था, जिसे भारतीय विकेटकीपर ने छोड़ दिया। इसपर हिटमैन ने गुस्से भरी नजरों से केएल राहुल को घूरा।

Read More Here:

IND vs NZ: भारत के खिलाफ हारा न्यूजीलैंड तो कप्तान मिचेल सेंटनर ने बनाया बहाना? जानें हार के बाद क्या बोले