भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा(Rohit Sharma) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक खास कार्यक्रम में शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को धन्यवाद कहा। यह कार्यक्रम रोहित शर्मा के लिए ही आयोजित किया गया। इस आयोजन में रोहित शर्मा के नाम पर एक स्टैंड का उद्घाटन किया गया। जिसे देख रोहित भावुक हो गए और कहा कि यह दृश्य उनके लिए एक सपने जैसा है।

बता दें कि रोहित शर्मा ने साल 2024 में टी20 क्रिकेट से सन्यास के बाद 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से भी सन्यास ले लिया है। वह अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा ने उद्धघाटन के दौरन भाषण देते हुए अपने जीवन की बहुत सारी बातें बताई। जिसमे उनका बचपन भी शामिल है।

बचपन से सिर्फ मुंबई और भारत के लिए खेलना चाहते थे रोहित

रोहित शर्मा ने बचपन की यादें ताजा करते हुए कहा, '' जब मैं बच्चा था, तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि जीवन में ऐसा दिन भी आएगा। मैं सिर्फ मुंबई और भारत के लिए क्रिकेट खेलना चाहता था। कोई भी ऐसा नहीं सोचता कि उसका नाम क्रिकेट के महान खिलाड़ियों के साथ जुड़ जाएगा।"

Rohit Sharma ने बताई वानखेड़े स्टेडियम की खासियत

रोहित(Rohit Sharma) ने क्रिकेट को लेकर समर्पण की बात करते हुए कहा, "मेरे लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि यह देश की सेवा करने का एक तरीका है। मैंने हमेशा अपनी क्षमता और योग्यता का इस्तेमाल देश के लिए किया है।"

रोहित ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की अहमियत के बारे में बताते हुए कहा, "यह स्टेडियम मेरे लिए बहुत खास है। यहां पर मैंने कई यादगार पल बिताए हैं। मेरे नाम पर यहां एक स्टैंड का होना मेरे लिए एक बहुत बड़ी बात है।"

टी20 और टेस्ट से सन्यास का किया जिक्र

रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने अपने सन्यास को लेकर कहा, "मैंने दो फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन मैं अभी भी एक फॉर्मेट खेल रहा हूं। इसलिए यह सम्मान मेरे लिए और भी खास हो जाता है।" उन्होंने अपने भाषण का विराम करते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और उसके सदस्यों और सभी एथलीट्स का आभार व्यक्त किया।

Read More: लियोनल मेसी और अर्जेंटीना का भारत आना हुआ कैंसिल, फैंस के लंबे इंतजार को लगा बड़ा धक्का