बचपन के कोच की बात सुनकर Rohit Sharma के अंदर का 'हिटमैन' जाग जाएगा, फाइनल से पहले दिया ये बयान

Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले कप्तान Rohit Sharma को अपने बचपन के कोच का सपोर्ट मिला है।

icon द्वारा नीराज शर्मा
iconPublished: 08 Mar 2025, 10:00 PM

IND vs NZ Final 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में सबकी नजरें रोहित शर्मा पर टिकी होंगी। एक तरफ खबर है कि यह रोहित के वनडे करियर का आखिरी मैच हो सकता है, हालांकि वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लेंगे। इस बीच फाइनल मुकाबले से ठीक पहले रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच (IND vs NZ Final) पर बहुत बड़ा बयान दे डाला है।

Rohit Sharma की कप्तानी पर पूरा भरोसा - दिनेश लाड

Rohit Sharma के बचपन के कोच ने उनकी खूब तारीफ करते हुए कहा, "भारत ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है और कल न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच एक निर्णायक क्षण होगा। रोहित शर्मा की लीडरशिप और अनुभव बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वो बहुत अधिक दबाव की स्थिति में शानदार खेल दिखाते आए हैं। मुझे भरोसा है कि रोहित इस दबाव के माहौल में सबकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।"

दिनेश लाड ने यह भी भरोसा जताया कि Rohit Sharma का अनुभव और कप्तानी फाइनल मैच में भारतीय टीम के बहुत काम आएगी। अभी कुछ महीने पहले ही उनकी कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2024 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीता था।

रोहित शर्मा लेंगे संन्यास

सूत्रों से जानकारी मिली है कि कल चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच रोहित शर्मा के वनडे करियर का आखिरी मुकाबला हो सकता है। एक तरफ उनके वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने की खबर हैं, मगर साथ ही यह भी अटकलें हैं कि वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा नहीं कहेंगे। यदि रोहित वनडे फॉर्मेट को छोड़ देते हैं तो सिर्फ टेस्ट टीम के लिए खेलते दिखेंगे क्योंकि पिछले साल उन्होंने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

Rohit Sharma की खराब फॉर्म चैंपियंस ट्रॉफी में भी बदस्तूर जारी है। रोहित लगातार तेज खेलकर भारत को बढ़िया शुरुआत दिलाने का प्रयास करते दिखे हैं, लेकिन सफलता से ज्यादा उनके हाथ नाकामी ही लगी है। उन्होंने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट की 4 पारियों में केवल 104 ही रन बनाए हैं।

Read More Here:

IPL 2025 से पहले 650 विकेट लेने वाले पूर्व दिग्गज को KKR ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

55 की उम्र में भी जोंटी रोड्स का कमाल! ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के आगे मारी गजब की डाइव, – वीडियो वायरल

Follow Us Google News