बतौर कप्तान Rohit Sharma के आखरी 10 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

Rohit Sharma Captaincy Stats in Last 10 Test Match: भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में पिछले 3 माह रोहित के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Rohit Sharma Captaincy Stats in Last 10 Test Match

Rohit Sharma Captaincy Stats in Last 10 Test Match

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rohit Sharma Captaincy Stats in Last 10 Test Match: भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में पिछले 3 माह रोहित के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। पिछले 3 महीने में रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को अपने घर पर न्यूजीलैंड से 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भी सीरीज से हाथ धोना पड़ा। आज के लेख में बताते हैं रोहित शर्मा का पिछले दस टेस्ट मैचों का लेखा-जोखा. 

Rohit Sharma Captaincy Stats in Last 10 Test Match 

रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं आना भारतीय टीम के लिए चिंता की बात है। रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही फ्लॉप नजर आ रही है। रोहित शर्मा ने पिछले 10 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 18 की औसत से 324 रन बनाए हैं। वहीं पिछली 10 पारियों में रोहित ने 12 की औसत से 120 रन बनाए, जिसमें रोहित का सर्वाधिक स्कोर 52 हैं जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलोर में बनाया था। 

कप्तानी में भी मिली बड़ी हार 

रोहित शर्मा ने घरेलू सीजन की शुरुआत बांग्लादेश को हराकर सीरीज जीतकर की थी , लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी खराब दौर जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को रोहित की अगुआई में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 12 साल के बाद उनके ही घर पर शिकस्त दी। 24 साल के बाद किसी भी टीम ने टीम इंडिया को उन्हीं के घर में क्लीन स्वीप किया।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी को भी 10 साल के बाद हारने का ठीकरा भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने ऊपर लिया। पिछले 10 टेस्ट मैचों के आंकड़े उठाकर देखें तो रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 8 मैच खेले जिसमें भारत को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए 67 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित शर्मा का टेस्ट में 212 रन सर्वाधिक स्कोर है।

 

 

Read More Here:

ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच

Border Gavaskar Trophy Highlights: बुमराह बने 'वन मैन आर्मी', कोहली-रोहित बुरी तरह हुए फ्लॉप; भारत 3-1 से हारा सीरीज

Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके

ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC Final 2025 का समीकरण, जानें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल

Latest Stories