Rohit Sharma Captaincy: वनडे कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई उनसे वनडे की कप्तानी छीन सकती है।
खतरे में रोहित शर्मा की कप्तानी! भारतीय फैंस को लगेगा 440 वोल्ट का झटका; ODI से छीन सकती हैं 'हिटमैन' की कैप्टेंसी, क्या है पूरा माजरा?

Rohit Sharma Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसी सीरीज के बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज खेलने जा सकती है। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी की उम्मीद जताई जा रही है।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, ऐसे में अब दोनों दिग्गज खिलाड़ी केवल वनडे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आएंगे। हालांकि, इसी बीच रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित से वनडे टीम की कप्तानी छीनी जा सकती है।
रोहित शर्मा से छीनी जा सकती है वनडे की कप्तानी?
रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बीच अगस्त में एक व्हाइट बॉल सीरीज पर बातचीत चल रही है, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जा सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत को जिताने के बाद रोहित शर्मा की इस सीरीज में वापसी तय मानी जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है। यहां तक कि ये भी कहा जा रहा है कि यदि रोहित को कप्तानी नहीं दी गई, तो वे वनडे क्रिकेट से संन्यास भी ले सकते हैं। 2027 वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा खेल पाएंगे या नहीं, इस पर भी कई सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, इस संबंध में अभी तक BCCI या रोहित शर्मा की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
View this post on Instagram
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत बना था चैंपियंस ट्रॉफी विजेता
भारत ने 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके 12 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2025 में चैपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस खिताब को जीतने के बाद रोहित ने ये भी कहा था कि वो विराट कोहली के साथ मिलकर 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं।
View this post on Instagram
अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई आगामी वनडे सीरीज के लिए किसे कप्तान बनाती है, रोहित शर्मा को बतौर कप्तान टीम में जगह मिलेगी या युवा नेतृत्व को मौका दिया जाएगा। फिलहाल आधिकारिक एलान का इंतजार किया जा रहा है।