Virat Kohli And Rohit Sharma And These Indian Players Retired Farewell Match: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सोमवार (12 मई) को किंग कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट साझा करते हुए फॉर्मेट से रिटायर होने की जानकारी फैंस के साथ साझा की। कोहली का एलान फैंस की आंखों को नम कर गया। पांच दिन पहले रोहित शर्मा ने फॉर्मेट से संन्यास लिया था। दोनों ही दिग्गजों ने फेयरवेल टेस्ट नहीं खेला। तो आइए जानते हैं कि रोहित-कोहली के अलावा फेयरवेल (Farewell ) मैच से महरूम रहने वाले भारतीय दिग्गज।
1- एमएस धोनी (Farewell )
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 15 अगस्त, 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था, जबकि उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला एक साल पहले 2019 में खेला था। धोनी ने अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हौरान कर दिया था।
2- राहुल द्रविड़ (Farewell )
टीम इंडिया ने 2011-12 में चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। राहुल द्रविड़ के लिए यह उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की आखिरी सीरीज साबित हुई। सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद द्रविड़ ने बगैर कोई फेयरवेल मैच खेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
3- वीवीएस लक्ष्मण
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी राहुल द्रविड़ की तरह अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में आखिरी सीरीज 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली। लक्ष्मण ने खराब फॉर्म के कारण इस सीरीज के बाद बगैर कोई फेयरवेल मैच खेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
4- वीरेंद्र सहवाग
टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी इसी श्रेणी में आते हैं, जिन्होंने बिना कोई फेयरवेल मैच खेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। सहवाग ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से और 2015 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान कर दिया था।
5 & 6- रोहित शर्मा और विराट कोहली
बता दें कि अभी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। दोनों ही दिग्गज वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। इस लिहाज से वनडे में दोनों ही दिग्गजों को फेयरवेल मैच खेलने का मौका मिल सकता है।
Read more:
IND vs ENG: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना इंग्लैंड में कैसी दिखेगी भारत की सम्भावित टीम