Rohit Sharma 5 Test Record: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर चुके हैं। उन्होंने 7 मई, बुधवार को इंस्टाग्राम के जरिए फॉर्मेट को अलविदा कहा। रोहित भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान थे, लेकिन उन्होंने अचानक यह फैसला लिया। अब हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के हम आपको उन पांच रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
1- भारत ने खेला फाइनल (Rohit Sharma)
रोहित शर्मा टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान बने थे। टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।
2- टेस्ट डेब्यू में शतक (Rohit Sharma)
रोहित शर्मा ने नवंबर, 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले के जरिए टेस्ट डेब्यू किया था। मुकाबले में रोहित ने अपने टेस्ट करियर की पहली पारी में 301 गेंदों में 23 चौके और 1 छक्के की मदद से 177 रनों रन स्कोर किए थे। रोहित की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने एक पारी और 51 रनों से जीत दर्ज की थी।
3- रांची में जड़ा दोहरा शतक
हिटमैन ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए 212 रन स्कोर किए थे। रोहित ने इस दौरान 255 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 28 चौके और 6 छक्के लगाए थे। यही उनके टेस्ट करियर का सर्वाधिक निजी स्कोर रहा।
4- दोनों पारियों में शतक
हिटमैन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है। 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित ने 176 और 127 रनों की पारी खेली थी।
5- सातवें विकेट के लिए कमाल
पूर्व स्पिन ऑलराउंडर आर अश्विन के साथ मिलकर रोहित शर्मा ने सातवें विकेट के लिए 280 रनों की साझेदारी करने का रिकॉर्ड कायम किया था।
Read more: