Rohit Sharma Test Records: भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिन्हें आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। सचिन ने जहां टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन बनाए हैं, वहीं विराट कोहली ने टेस्ट में 9230 रन बनाए हैं। लेकिन अगर कुछ अनोखे और खास रिकॉर्ड की बात करें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी पीछे नहीं हैं। भले ही उनके आंकड़े सचिन और विराट जितने बड़े न दिखें, लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसे कारनामे किए हैं, जो विराट कोहली के पास नहीं हैं।

Rohit Sharma के 3 ऐसे रिकॉर्ड जिसके आसपास भी नहीं हैं विराट कोहली

एक टेस्ट में दो शतक, वह भी ओपनर के तौर पर

2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर ओपनर पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे। एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है और ओपनिंग करते हुए ऐसा करना और भी खास है। विराट कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में दोनों पारियों में शतक जरूर लगाए थे, लेकिन वे कभी टेस्ट में ओपनर नहीं रहे।

जहां शतक, वहीं जीत

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम टेस्ट में कुल 12 शतक हैं और दिलचस्प बात यह है कि इन सभी मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है। यानी अगर रोहित के बल्ले से एक शतक निकला तो टीम इंडिया जीत गई। यह आंकड़ा उनकी पारी के असर को बखूबी दर्शाता है। वहीं विराट कोहली के 30 शतकों में से भारत ने 7 मैच गंवाए हैं और 9 ड्रॉ रहे हैं।

टेस्ट डेब्यू पर धमाकेदार शुरुआत

रोहित शर्मा ने 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। मुश्किल परिस्थिति में जब टीम 82 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी, रोहित ने 177 रन की शानदार पारी खेली। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा डेब्यू टेस्ट में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। कोहली ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, जिसमें वे 4 और 15 रन बनाकर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे।

Read More Here:

WTC Final 2025 के लिए हुआ दोनों टीमों का ऐलान, एक क्लिक में जानें कब और कहां खेला जाएगा SA vs AUS का महामुकाबला

IPL 2025 के ये स्टार खिलाड़ी दिखाएंगे WTC Final 2025 में अपना जलावा, जानें किसे मिला SA vs AUS में खेलने का मौका

क्या है ऑपरेशन सिंदूर का मतलब? इन क्रिकेटरों ने दी अपनी प्रतिक्रिया, सहवाग ने लिखा "तुम धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा..."

Gautam Gambhir ने कही बड़ी बात! पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान से खेलें या नहीं? जानिए क्या दिया जवाब!