Robin Uthappa Arrest Warrant Stays by Karnataka High Court Provident Fund Fraud Case: पिछले दिनों भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा प्रोविडेंट फंड फ्रॉड मामले के चलते चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। अब कर्नाटक हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ जारी हुए गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी है। जस्टिस गोविंदराज की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह आदेश तब सुनाया जब उथप्पा ने अपने खिलाफ जारी हुए वसूली करने के नोटिस को खारिज करने की मांग की थी।
Robin Uthappa Arrest Warrant Stays by Karnataka High Court Provident Fund Fraud Case
4 दिसंबर को रीजनल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर सदाक्शरा गोपाला रेड्डी और रिकवरी ऑफिसर केआर पुरम ने रॉबिन उथप्पा के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। उनका कहना था कि उथप्पा ने 23,36,602 रुपये का फ्रॉड किया था। बता दें कि उथप्पा सेंचुरी लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पद पर कायम थे।
जब पूर्व क्रिकेटर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ तो उन्होंने खुद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया था कि वो कुछ साल पहले 3 अलग-अलग कंपनियों के डायरेक्टर पद पर विराजमान थे। उन्होंने तीनों कंपनियों को मदद के तौर पर लोन दिया था, लेकिन फंड वापस ना दिए जाने के कारण उथप्पा को उन कंपनियों पर कानूनी कार्यवाई करनी पड़ी थ। उथप्पा ने यह भी खुलासा किया कि वो सालों पहले तीनों कंपनियों का डायरेक्टर पद छोड़ चुके हैं।
रॉबिन उथप्पा ने यह भी खुलासा किया कि उनका कंपनियों में रोज होने वाले कार्यों के साथ कोई लेना-देना नहीं था। कंपनी के काम करने के तरीके में ज्यादा भागीदारी ना होने के बाद भी पीएफ अधिकारियों ने उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करनी जारी रखी और गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो रॉबिन उथप्पा ने सितंबर 2022 में अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था।
Read More Here:
अब कभी Hardik Pandya की टीम इंडिया में नहीं होगी वापसी? इस खिलाड़ी ने कर दिया पत्ता साफ