रोहित शर्मा स्टैंड पर देखकर रो पड़ीं Ritika Sajdeh! इमोशनल मोमेंट में बह निकले आंसू, वीडियो वायरल

Ritika Sajdeh: 16 मई 2025 भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए बेहद खास था। क्योंकि इस दिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम रोहित शर्मा स्टैंड रखा गया। इस इमोशनल मोमेंट को देखकर उनकी वाइफ रितिका सजदेह अपने आंसू नहीं रोक पाईं।

iconPublished: 17 May 2025, 09:54 AM
iconUpdated: 17 May 2025, 11:34 PM

Ritika Sajdeh Crying After Seeing Rohit Sharma Stands: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा को उनके होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में एक खास सम्मान मिला, जिससे न सिर्फ रोहित बल्कि उनका परिवार भी भावुक हो गया। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने शुक्रवार 16 मई को एक समारोह के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम "रोहित शर्मा स्टैंड" रखकर दिग्गज बल्लेबाज को सम्मानित किया।

इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) काफी भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

रोहित शर्मा स्टैंड पर देखकर रो पड़ीं Ritika Sajdeh

रोहित शर्मा के साथ उनकी वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh), माता-पिता और मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ी भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने। कार्यक्रम के दौरान जब रोहित के नाम पर स्टैंड का उद्घाटन हुआ तो रितिका अपने आंसू नहीं रोक पाईं। दर्शकों की तालियों और जयकारों के बीच वह भावुक हो गईं और अपनी आंखें पोंछती नजर आईं। इस भावुक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

आईसीसी टी20 वर्लड कप 2024 का फाइनल जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद से वह भारतीय टीम के लिए वनडे और टेस्ट मैच खेल रहे थे। लेकिन रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद अब वह भारतीय टीम के लिए सिर्फ वनडे में ही खेलते नजर आएंगे।

रोहित शर्मा के टेस्ट आंकड़े

रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 67 टेस्ट मैचों में उन्होंने 40.57 के औसत से 4301 रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।

Read More Here:

नहीं थम रहीं Delhi Capitals की मुश्किलें! Mustafizur Rahman भी नहीं खेलेंगे पूरे मैच; जानिए क्या है मजबूरी

Jos Buttler के बिना पहला क्वालीफायर खेलेगी Gujarat Titans, फ्रेंचाइजी ने इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?

Follow Us Google News