Rishi Sunak on Virat Kohli Retirement: 7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। अब 12 मई को भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। जिसके बाद कोहली के फैंस भावुक हो गए हैं। अब कोहली के संन्यास के बाद कई दिग्गज खिलाड़ी उनके शानदार टेस्ट करियर की याद में उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं और कई बेहतरीन पारियों को भी याद कर रहे हैं।

अब इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का नाम भी जुड़ गया है। जिन्होंने सोशल मीडिया पर विराट कोहली के संन्यास पर एक पोस्ट शेयर किया है।

विराट कोहली की विदाई पर भावुक हुए Rishi Sunak

इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने विराट कोहली को लेकर अपनी भावनाएं साझा की हैं। उन्होंने अफसोस जताया कि वे इस गर्मी में इंग्लैंड में भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में कोहली को आखिरी बार खेलते नहीं देख पाएंगे।

सोमवार को विराट कोहली द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “दुख है कि हम इस गर्मी में विराट कोहली को आखिरी बार नहीं देख पाएंगे। वह खेल के एक महान खिलाड़ी रहे हैं: एक शानदार बल्लेबाज, एक समझदार कप्तान और एक मजबूत प्रतिस्पर्धी, जिन्होंने हमेशा टेस्ट क्रिकेट के असली महत्व को समझा।”

टेस्ट कप्तान के रूप में विराट कोहली के आंकड़े

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भी कप्तानी की है। उन्होंने 2014 से 2022 तक टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की। उन्होंने कुल 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 40 मैच जीते और 17 मैच हारे। जिसमें से 11 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। कप्तान के तौर पर विराट कोहली का जीत प्रतिशत 58.82% रहा।

विराट कोहली के टेस्ट आंकड़े

विराट कोहली ने अपने 14 साल के टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 123 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 121 कैच भी लिए हैं।

Read More Here:

लेफ्टिनेंट जनरल Rajiv Ghai ने Virat Kohli के रिटायरमेंट पर कही बड़ी बात! बताया कौन है पसंदीदा क्रिकेटर?

IPL 2025 को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान, सिर्फ इतने दिनों के लिए रद्द हुए हैं आईपीएल के मैच, जल्द होगा नए शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान

PCB को भी सताने लगा भारतीय फौज के खौफ़! Rawalpindi Drone Attack के बाद बदला मैच का शेड्यूल, पढ़ें रिपोर्ट