आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जिन्हें 27 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ टीम में शामिल जरूर किया गया लेकिन अभी तक वह किसी भी मैच में दमदार खेल नहीं दिखा पाए हैं। पूरे आईपीएल सीजन इस खिलाड़ी ने मात्र एक अर्धशतक लगाने का काम किया है। हाल ही में पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में टीम को 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद ऋषभ पंत पर एक बार फिर से सवाल खड़े होने शुरू हो गए।
Rishabh Pant की T20 फॉर्म चिंता का विषय

अभी तक खेले गए 11 मैचो में ऋषभ ने 128 रन बनाने का काम किया है। यह प्रदर्शन एक स्टार खिलाड़ी के लिए बेहद निराशाजनक है। उनका प्रदर्शन टी-20 में जिस तरह का नजर आ रहा है, यह उनकी कप्तानी क्षमता और टीम के प्रदर्शन पर भी असर डाल सकता है। उनका बल्लेबाजी औसत मात्र 12.80 का रहा है और स्ट्राइक रेट भी 99.22 पर सिमटा हुआ है, जो कि कम से कम 10 पारी खेलने वाले खिलाड़ियों में सबसे खराब है।
एक खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं बल्कि कप्तान के रूप में भी वह अपने आप को साबित करने में पूरी तरह से विफल रहे हैं। उनकी टीम को ऋषभ (Rishabh Pant) की कप्तानी में 11 में से केवल पांच मुकाबले में ही जीत मिली है। यही वजह है कि अब प्लेऑफ में जगह बना पाना टीम के लिए काफी मुश्किल दिख रहा है।
टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इतने खराब औसत से रन बना रहे हैं कि उनसे खराब किसी का भी औसत नहीं है। स्ट्राइक रेट भी कम से कम 10 पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में ऋषभ पंत सबसे खराब है। आने वाले समय में टीम इंडिया को तीनों ही फॉर्मेट में कई मैच खेलने हैं, जिसमें से टी-20 फॉर्मेट के लिए ऋषभ को सबसे अहम दावेदार माना जा रहा था
लेकिन अब उनके खराब फार्म को देखते हुए यह कह पाना बहुत मुश्किल है कि उन्हें टीम में मौका मिलेगा, क्योंकि इस वक्त उनसे बेहतर स्ट्राइक रेट और दमदार प्रदर्शन के साथ कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो टीम में मौका पाने के हकदार है।