Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को राहत की खबर मिली है, अभ्यास सत्र में ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करते देखा गया।
VIDEO: मैनचेस्टर में जमकर गरजेगा ऋषभ पंत का बल्ला? विकेटकीपिंग के बाद नेट्स में बैटिंग करते दिखे 'स्पाइडी'

Rishabh Pant Fitness Update: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए दौरे पर है। इस सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जबकि चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा।
लॉर्ड्स में मिली हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में पिछड़ गई है और अब वह चौथे मुकाबले में वापसी की कोशिश करेगी। हालांकि इस मैच से पहले विकेटकीपर ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर बड़ा सवाल बना हुआ था, लेकिन अब उनकी फिटनेस को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। वह बल्लेबाजी करते हुए नज़र आए हैं।
Rishabh Pant बल्लेबाजी करते दिखे
चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम 21 जुलाई को मैनचेस्टर में ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुई। इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी का एक वीडियो सामने आया, जिसने सभी फैंस को राहत दी है। उनकी बैटिंग देखकर ऐसा लगा कि वे फिट हैं और चौथे टेस्ट मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
VIDEO | India's vice captain Rishabh Pant (@RishabhPant17) was seen batting in the nets after completing wicketkeeping drills at Old Trafford Cricket Stadium in Manchester, UK. #indiavsengland #RishabhPant pic.twitter.com/v5f2wwrG4g
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2025
View this post on Instagram
विकेटकीपिंग का भी किया अभ्यास
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बल्लेबाजी से पहले विकेटकीपिंग का भी अभ्यास किया। उन्होंने अपनी उंगली पर टेप बांध कर अभ्यास किया और काफी सावधानी से कीपिंग की। अगर वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं तो इससे भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी।
पहले ही लग चुके हैं झटके
भारतीय टीम को पहले ही कुछ बड़े झटके लग चुके हैं। तेज गेंदबाज़ आकाश दीप और अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी के पूरे सीरीज से बाहर हो जाने से टीम के संतुलन पर असर पड़ा है। इसी वजह से अंशुल कंबोज को स्क्वाड में शामिल किया गया है और चौथे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।