फिर हवा में उड़ा ऋषभ पंत का बल्ला, शॉट देखकर इंग्लैंड का विकेटकीपर हुआ हैरान, दिया ऐसा रिएक्शन जो हो रहा VIRAL

Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शॉट मारने के चक्कर में ऋषभ पंत का बल्ला उड़ा हवा में उड़ गया और उसी तरीके से उन्होंने विकेट भी गंवा दिया। उनके शॉट को देखकर फैंस समेत इंग्लिश खिलाड़ी भी हो गए हैरान।

iconPublished: 05 Jul 2025, 07:09 PM
iconUpdated: 05 Jul 2025, 07:14 PM

Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन के मैदान में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है और मैच में आगे नजर आ रही है। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेली।

हालांकि पहली पारी में जल्दी आउट होने के बाद, दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस पारी में अर्धशतक जड़कर अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं इसी पारी के दौरान एक ऐसा लम्हा भी आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। ऋषभ पंत का एक शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ऋषभ पंत का बल्ला छूटा

इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत दूसरी पारी में आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने बड़े शॉट्स लगाए, जहां एक ऐसे ही बड़े शॉट के प्रयास में उनका बल्ला हाथ से छूट गया। जोश टंग की गेंद पर जोरदार शॉट मारने के प्रयास में ऋषभ पंत का बल्ला स्क्वायर लेग के पास जा गिरा। हवा में उड़ता बल्ला देख इंग्लैंड के खिलाड़ी और फैंस सभी हैरान रह गए।

उसी तरीके से गंवाया विकेट

ऋषभ पंत को अक्सर एक हाथ से छक्का लगाते देखा है। लेकिन इस बार शोएब बशीर की एक गेंद पर ताकत से शॉट लगाने की कोशिश में उनका बल्ला फिर से हाथ से छूट गया। बल्ला छूटने की वजह से शॉट में ताकत नहीं आ पाई और गेंद सीधे बेन डकेट के हाथों में चली गई।

ऋषभ पंत की आक्रामक पारी

इस मुकाबले की दूसरी पारी में भारतीय टीम जल्द से जल्द इंग्लैंड के सामने एक विशाल स्कोर खड़ा करने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ पारी खेली, जहां उन्होंने 58 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए।

Read more: 'जबरदस्ती टाइम खराब कर रहा है...' हैरी ब्रूक क्रीज पर की मनमानी, ऋषभ पंत ने की अंपायर से शिकायत; VIDEO

Follow Us Google News