किंग चार्ल्स से बातचीत कर रहे थे टीम इंडिया के खिलाड़ी, लेकिन ऋषभ पंत ने कर दी ऐसी हरकत; तेजी से हो गए वायरल

Rishabh Pant: लॉर्ड्स टेस्ट के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने किंग चार्ल्स से मुलाकात की। इस दौरान जब सभी खिलाड़ी राजा से बातचीत कर रहे थे, ऋषभ पंत की एक मज़ेदार हरकत कैमरे में कैद हो गई।

iconPublished: 15 Jul 2025, 10:15 PM
iconUpdated: 15 Jul 2025, 11:34 PM

Rishabh Pant: भारत की मेंस और विमेंस क्रिकेट टीमें इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड के राजा किंग चार्ल्स III से मुलाकात का निमंत्रण मिला। यह खास मौका लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में हुआ, जहां कप्तान शुभमन गिल, कोच गौतम गंभीर, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, हरमनप्रीत कौर और अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।

किंग चार्ल्स के साथ बातचीत के दौरान सभी खिलाड़ी पूरी गंभीरता के साथ चर्चा में लगे थे। लेकिन इसी बीच ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा कर दिया जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बाकी खिलाड़ी जहां राजा से बातें कर रहे थे, वहीं पंत मज़े से महिला खिलाड़ियों के साथ ठहाके लगाते नजर आए।

पंत की मस्ती ने जीत लिया फैंस का दिल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में ऋषभ पंत विमेंस टीम की खिलाड़ियों के साथ मुस्कुराते और बातें करते दिखे। इसी दौरान भारतीय खिलाड़ी किंग से बात कर रहे है लेकिन ऋषभ की हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

भारतीय खिलाड़ियों ने जताई खुशी

इस खास मौके पर कप्तान गिल ने कहा कि किंग चार्ल्स से मिलना सम्मान की बात है। वहीं हरमनप्रीत कौर ने भी इस अनुभव को यादगार बताया। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी दी कि किंग चार्ल्स ने भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप की बीमार बहन के बारे में भी संवेदना जताई।

Image

23 जुलाई से चौथा टेस्ट मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में अब तक 3 मुकाबले हो चुके हैं। इन तीन मैचों के बाद सीरीज़ फिलहाल इंग्लैंड के पक्ष में है। लॉर्ड्स टेस्ट में हार झेलने के बाद अब भारतीय टीम एजबेस्टन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज़ को बराबरी पर लाने की कोशिश करेगी।

Follow Us Google News