Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट से पहले विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए नजर आए।
VIDEO: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत, गल्व्स के साथ मैदान पर दिखे ऋषभ पंत; लॉर्ड्स में हुए थे चोटिल

Rishabh Pant Wicket Keeping Practice: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया काफी मुश्किल में नजर आ रही थी क्योंकि 4 खिलाड़ी चोटिल हुए थे। लेकिन अब, शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के रूप में गुड न्यूज आई है।
दरअसल, पंत मैनचेस्टर टेस्ट से पहले विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए नजर आए। पंत का यह अभ्यास टीम के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है।
लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल हुए थे Rishabh Pant
बता दें कि पंत लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे। पंत के चोटिल होने के बाद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। हालांकि पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में बैटिंग की थी। पहली पारी में उन्होंने कमाल करते हुए 74 रन स्कोर किए थे।
View this post on Instagram
चौथे टेस्ट में खेलेंगे ऋषभ पंत
लॉर्ड्स टेस्ट में पंत को उंगली में चोट लगी थी। अब मैनचेस्टर टेस्ट से पहले उनका अभ्यास देखकर तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि पंत के खेलने और ना खेलने की आधिकारिक जानकारी मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग इलेवन सामने के बाद ही आएगी।
सीरीज में ऋषभ पंत का प्रदर्शन
पंत ने सीरीज में अब तक तीनों ही टेस्ट खेलें हैं। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में पंत ने शतक जड़ा था। मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 134 और दूसरी पारी में 118 रन स्कोर किए थे।

फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में पंत ने 25 और 65 रन स्कोर किए। इसके बाद तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों मे पंत ने 74 और 09 रन बनाए थे। तीनों ही टेस्ट में पंत ने किसी ना किसी एक पारी में 50 प्लस रन बनाए हैं, जिससे उनकी शानदार फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है।
WCL 2025 में जब रद्द हुआ IND vs PAK का मैच, आगबबूला हुए शाहिद अफरीदी; VIDEO में निकाला गुस्सा