IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बीच टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान ऋषभ पंत अपने पुराने अंदाज बल्लेबाजी करते हुए दिखें। उन्होंने अपने बल्ले से चौके-छक्कों की बारिश की और एक बेहतरीन शतक जमाया। लेकिन तीसरे दिन के पहले सेशन के दौरान एक अजीब नजारा देखने को मिला जब पंत बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करने लगे। आइए आपको पूरा वाक्या विस्तार से बताते हैं।
Always in the captain’s ear, even when it’s the opposition’s! 😂👂
— JioCinema (@JioCinema) September 21, 2024
Never change, Rishabh Pant! 🫶🏻#INDvBAN #IDFCFirstBankTestSeries #JioCinemaSports pic.twitter.com/PgEr1DyhmE
पंत ने सेट की बांग्लादेश की फील्डिंग
दरअसल, पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन यानी आज (21 सितंबर) पहले सेशन में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद का ओवर शुरू हो रहा था और पंत स्ट्राइक पर थे। ऐसे में कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो उनके लिए फील्ड सेट कर रहे थे। तभी अचानक पंत उन्हें समझाने लगे कि उन्हें कहां फील्डर को लगाना चाहिए। स्टंप माइक पर पंत का ये ऑडियो रिकॉर्ड भी हो गया, जिसमें बांग्लादेशी खिलाड़ियों को समझाते हुए उन्होंने कहा- “अरे इधर आएगा एक…भाई, एक इधर…वन फील्डर हियर, मिडविकेट पर।”
बता दें कि पंत ने इशारा करते हुए भी समझाया और अगले ही सेकेंड एक्स्ट्रा कवर्स पर तैनात एक फील्डर दौड़कर मिडविकेट की पोजिशन पर पहुंच गया। पंत को ऐसा करते हुए देखकर कमेंटेटर्स को यकीन नहीं हुआ और वो भी हंसने लगे। वहीं पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पंत ने 2 साल बाद जड़ा पहला टेस्ट शतक
आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में सड़क हादसे में घायल होने वाले पंत ने इसी मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी की है और आते ही शानदार शतक जड़ दिया है। उन्होंने 128 गेंदों में 109 रन बनाए। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के लगाए। इस तरह 2 साल के बाद उन्होंने टेस्ट में सेंचुरी जमाई है। खास बात ये है कि पंत ने बतौर भारतीय विकेटकीपर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (छह शतक) के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।
बताते चलें कि पहली बार टेस्ट क्रिकेट में साथ में बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी हुई। जो चेपॉक स्टेडियम में भारत के लिए तीसरी पारी में दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। पहले नंबर पर मोहिंदर अमरनाथ और मोहम्मद अजहरुद्दीन (190 vs ENG) है।
READ MORE HERE :
Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, 400 टेस्ट विकेट लेकर इन दिग्गज गेंदबाजों को छोड़ा पीछे
Yuzvendra Chahal ने काउंटी चैंपियनशिप को कहा अलविदा, जानिए कैसा रहा उनक करियर और रिकॉर्ड्स