Rishabh Pant and Akash Deep: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए।
'मैं नहीं जा रहा...' ऋषभ पंत कर दिया था मना; आकाश दीप के नाइट वॉचमैन बनकर आने की वजह का हुआ खुलासा

Table of Contents
Rishabh Pant and Akash Deep: लॉर्ड्स टेस्ट को खत्म होने में आखिरी 15 मिनट बचे थे और उस वक्त टीम इंडिया ने शुभमन गिल के रूप में तीसरा विकेट गंवा दिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने में 16 गेंदें बाकी थी, ऐसे में क्रीज पर फैंस देखते हैं कि आकाश दीप गल्व्स और आर्म-गार्ड पहनकर उतरते हैं।
जबकि ये पोजिशन ऋषभ पंत की रहती है लेकिन वे बल्लेबाजी के लिए नहीं आते हैं। उनकी जगह बतौर नाइट वॉचमैन आकाश दीप आते हैं। क्या ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी के लिए आने से मना कर दिया था? इस राज से अब टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर आर अश्विन ने पर्दा उठा दिया है।
मैं नहीं जा रहा बैटिंग करने...
आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा करते हुए बताया कि पंत को मैच के अंतिम पलों में बल्लेबाजी करना पसंद नहीं है। उन्होंने बताया, "एक बार भारत मीरपुर में टेस्ट क्रिकेट खेल रहा था। जीत के लिए टीम इंडिया को लगभग 140 रन चाहिए थे। मैं गेंदबाजी के बाद ड्रेसिंग रूम में आराम कर रहा था। राहुल द्रविड़ (मुख्य कोच) थोड़ी दूर पर खड़े थे। उस समय हमने पहले दो विकेट खो दिए थे। ऋषभ पंत ने राहुल भाई से कहा ‘मैं नहीं जा रहा बल्लेबाजी करने।"
आर अश्विन ने किया खुलासा
अश्विन ने आगे बताया, दिन का खेल खत्म होने में लगभग 30-40 मिनट का समय था. उसने (पंत) कहा कि मैं नहीं जा रहा। जब अगला विकेट गिरा और नंबर 4 बल्लेबाज को अंदर जाना था तो उन्होंने पहले अक्षर पटेल को भेजा। मुझे लगता है, और फिर जयदेव उनादकट को नाइटवॉचमैन के रूप में भेजा गया।”
पंत को आखिरी समय में खेलना पसंद नहीं
अश्विन की इस बात से ऐसा लगता है कि ये पहला मौका नहीं है जब पंत ने दिन के आखिरी समय में खेलने की अनिच्छा जताई हो। लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ होगा, जिसकी वजह से आकाश दीप को बतौर नाइट वॉचमैन के रूप खेलने उतरना पड़ा। पंत का ये फैसला ठीक भी साबित हुआ।
सीरीज में बढ़त बनाने का मौका
इस वक्त पंत इंग्लैंड दौरे पर अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है। वो टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन जब पंत और केएल राहुल की जोड़ी मैदान पर उतरेगी तो उनकी कोशिश होगी कि वे टीम इंडिया को सीरीज में 2-1 की बढ़त दिलाए। एक ओर जहां भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड भी 6 विकेट चटकाकर सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए बेकरार होगी।