'आने दो उसे मजा आएगा...', जोफ्रा आर्चर को कूटने के लिए तैयार बैठे हैं ऋषभ पंत

Rishabh Pant On Jofra Archer: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले ऋषभ पंत इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आए।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 10 Jul 2025, 03:56 PM
iconUpdated: 10 Jul 2025, 03:58 PM

Rishabh Pant On Jofra Archer: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मुकाबले के लिए इंग्लैंड टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी हो चुकी है, जो एक खूंखार गेंदबाज माने जाते हैं। लेकिन टीम इंडिया में इसे लेकर एक अलग ही माहौल है।

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले टेस्ट से पहले जोफ्रा आर्चर को लेकर काफी कुछ चर्चा की, लेकिन पंत की बातों से कहीं भी ये नहीं लग रहा है कि वो जोफ्रा के आने से थोड़े भी घबराए हुए हैं।

जोफ्रा आर्चर की वापसी पर क्या बोले पंत?

ऋषभ पंत को अक्सर मैदान पर अपने बिंदास अंदाज के लिए जाना जाता है, लेकिन जब जोफ्रा आर्चर की वापसी को लेकर ऋषभ पंत से पूछा गया तो बड़ी ही बेबाकी से पंत ने इसका जवाब दिया। पंत ने तो सबसे पहले ये बताया कि मैं जब भी फील्ड पर रहता हूं तो मैं अपने क्रिकेट को भरपूर इंजॉय करता हूं और अपना 200% देने की कोशिश करता हूं।

फिर जब जोफ्रा आर्चर को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जोफ्रा आर्चर के खिलाफ ये एक अच्छा मैच होने वाला है, क्योंकि वो लंबे ब्रेक के बाद वापस आ रहे हैं। मुझे खुशी है कि वो वापस आ गए हैं। आपको बता दें कि 4 साल से भी ज्यादा लंबे ब्रेक के बाद जोफ्रा आर्चर अपना पहला टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे।

जबरदस्त फॉर्म में है ऋषभ पंत

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत इस वक्त दमदार फॉर्म में चल रहे हैं, जो अब तक इस सीरीज में 85.50 की औसत से 342 रन बना चुके हैं। भले ही लीड्स में टीम इंडिया को हार मिली हो लेकिन एजबेस्टन में भारत ने शानदार तरीके से कमबैक किया।

Rishabh Pant 23
Rishabh Pant

यही वजह है कि लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में जो तीसरा टेस्ट खेला जाना है, वो दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा जिनके पास इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने का मौका है।

Read Also: भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच शुभमन गिल के साथ दिखीं सारा तेंदुलकर, जानिए क्या है कनेक्शन?

Follow Us Google News