आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत हुए चोटिल, चलना भी हुआ दूभर

Rishabh Pant: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऋषभ पंत लंगड़ाकर चलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने लखनऊ के फैंस की टेंशन बढ़ा दी है।

iconPublished: 27 May 2025, 06:17 PM
iconUpdated: 27 May 2025, 11:34 PM

Rishabh Pant Knee Injury: आईपीएल 2025 का 70वां और आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 27 मई, मंगलवार को शाम 7:30 से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चोट लग गई है। मैच से पहले पंत के लिए चलना भी मुश्किल हो रहा है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

वायरल हुआ वीडियो (Rishabh Pant)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पंत लंगड़ा कर चलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में पंत का खेलना काफी मुश्किल दिख रहा है।

माना जा रहा है कि पंत को घुटने में दिक्कत हुआ है। पंत के घुटने में पट्टी बंधी हुई भी नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत नन्हें फैन को ऑटोग्राफ देने के लिए आते हैं। इस दौरान वह काफी लंगड़ाते हुए नजर आए।

कार एक्सीडेंट में घायल हुआ था घुटना (Rishabh Pant)

बता दें कि 2022 में पंत कार भंयकर एक्सीडेंट का शिकार हुए थे, जिसमें उनके घुटने में गंभीर चोट लगी थी। एक्सीडेंट के बाद पंत को घुटने की सर्जरी करवानी पड़ी थी। इस लिहाज से पंत का घुटना चोट के लिए काफी संवेदनशील है।

कप्तानी पर उठा सवाल

पंत की इंजरी को देखकर सीधा सवाल यही उठ रहा है कि आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ की कप्तानी कौन करेगा? अगर पंत इजंरी के चलते प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हैं, तो वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं।

सीजन में पंत का खराब प्रदर्शन

गौरतलब है कि पंत को लखनऊ के 27 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। इसके बाद पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। हालांकि पंत अपनी कीमत के मुताबिक प्रदर्शन बिल्कुल भी नहीं कर सके। उन्होंने 13 मैचों की 13 पारियों में सिर्फ 151 रन स्कोर किए। इसके अलावा पंत की कप्तानी में टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी।

Read more:

इस खिलाड़ी पर शुभमन गिल से आधे घंटे चली बहस, तब जाकर सेलेक्शन के लिए माने गौतम गंभीर!

Follow Us Google News