Rishabh Pant Six: भारत- इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले दिन भारत के उप कप्तान ऋषभ पंत बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए।
बाल-बाल बचे! हेडिंग्ले में पंत ने जड़ा ऐसा छक्का, स्टैंड्स में बैठे अंग्रेज फैन का सिर फूटते-फूटते बचा, VIDEO हो रहा वायरल

Rishabh Pant Six: भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले दिन भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए। मैच के दौरान ऋषभ पंत के बल्ले से एक ऐसा शॉट निकला जिससे एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन यह हादसा टल गया।
भारत के लिए बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने एक ऐसा तूफानी छक्का लगाया जिससे स्टैंड में बैठे एक अंग्रेजी फैन का सर फूटने से बाल-बाल बचा। सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत के इस तूफानी शॉट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेखौफ होकर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।
ऋषभ पंत के छक्के से बाल बाल बचा अंग्रेज फैन
वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत ने जब इस शॉट को खेला तो स्टैंड में बैठे अंग्रेजी फैन के थोड़ी आगे जाकर गेंद गिरी। अगर गेंद में थोड़ी और रफ्तार होती तो इससे उस फैन को भारी चोट लग सकती थी। हालांकि अपने आप को पंत के शॉट से बचाते हुए उस अंग्रेज फैन की हंसी निकल गई।
RISHABH PANT - A BLOCKBUSTER OF TEST CRICKET. 🙇♂️pic.twitter.com/0VYKnpVntQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 21, 2025
यह शॉट पंत ने इतनी तेजी में खेला था कि आसपास बैठे लोग पूरी तरह से सहम गए लेकिन किसी तरह की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। ऋषभ पंत ने यह शॉट इंग्लैंड के शोएब बशीर के खिलाफ लगाए जो पंत के इस आक्रामक अंदाज को देखकर पूरी तरह से हैरान रह गए। इस घटना के बाद तो एक तरफ ऋषभ पंत के दमदार शॉट की प्रशंसा हो रही है, वहीं दूसरी ओर उस फैन की किस्मत की सराहना भी की जा रही है।
हेडिंग्ले में पंत ने की बेखौफ बल्लेबाजी
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। सबसे पहले ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया। फिर कप्तान गिल ने आकर अपनी तूफानी शतक से अंग्रेजों की बैंड बजा दी और अब ऋषभ पंत ने भी अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगा दिया।
A maximum to get to his century in style 💯
— BCCI (@BCCI) June 21, 2025
3rd Test Hundred in England for vice-captain Rishabh Pant 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/txmdcvSrfS
पंत ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
कार एक्सीडेंट के बाद ये ऋषभ पंत का विदेशी सरजमीं पर पहला शतक रहा। इस दौरान उन्होंने अपने फेमस स्पाइडर अंदाज में सेलिब्रेट किया। शतक लगाने के साथ ही उन्होंने एमएस धोनी का टेस्ट क्रिकेट में बैतार विकेटकीपर बल्लेबाज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। धोनी ने बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 90 पारियों में 6 शतक लगाए थे तो वहीं पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 44 मैचों में ही 7 शतक लगा दिए हैं।