![Rishabh Pant](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/sportsyaari/media/media_files/2024/12/06/mbB6KYJvMmUgFLr2ZZil.jpg)
Rishabh Pant
Rishabh Pant: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी की। टीम इंडिया ने पिछले दो दौरों से ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन खेल दिखाया है और सीरीज को अपने नाम किया है।
भारत की पिछली दो सीरीज में जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का योगदान सबसे अहम रहा है। पंत ने बल्ले के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है और गाबा में उनके द्वारा खेली गई पारी को भला कौन भूल सकता है। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जस्टिन लैंगर ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Rishabh Pant को लेकर जस्टिन लैंगर ने दिया बड़ा बयान
दरअसल, पंत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पिछले दो दौरों से अच्छा प्रदर्शन किया है। ये खिलाड़ी चोट के बाद वापसी से बेहतरीन फॉर्म में चल रहा है और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनसे एक बार फिर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पंत का खौफ ऑस्ट्रेलिया में दिखाई दे रहा है और इसी वजह से लैंगर ने अब बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
लैंगर ने कहा कि "पिछली दो सीरीज से ऋषभ पंत ने मुझे सबसे अधिक परेशान किया है। हालाँकि, अब वो मेरे साथ रहने वाले हैं क्योंकि वे लखनऊ की टीम के साथ जुड़ गए हैं।" बता दें कि लैंगर लखनऊ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं और टीम के हेड कोच हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।
पंत अब आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में लैंगर को उनके साथ कार्य करने का मौका मिलेगा। बता दें कि ऋषभ को लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
READ MORE HERE
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में किस नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं KL Rahul, किया बड़ा खुलासा
Champions Trophy 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल पर तैयार है PCB, लेकिन यहाँ फंस रहा है मामला
IND vs AUS 2nd Test: क्या दूसरे टेस्ट मैच में बारिश डालेगी बाधा? देखें वेदर रिपोर्ट!