स्टार्क की घातक गेंद ने किया Rishabh Pant का हाल बेहाल, दर्द से कराह उठे भारतीय बल्लेबाज, देखें वीडियो

Rishabh Pant got scars after facing a blow from starc: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए सिडनी टेस्ट की पहली पारी आसान नहीं रही है। बैटिंग करते हुए पंत कई बार चोटिल हो चुके हैं।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Rishabh Pant got scars after facing a blow from starc

Rishabh Pant got scars after facing a blow from starc

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए सिडनी टेस्ट की पहली पारी आसान नहीं रही है। बैटिंग करते हुए पंत कई बार चोटिल हो चुके हैं। मिचेल स्टार्क की एक गेंद पर तो ये 27 वर्षीय खिलाड़ी जमीन पर गिर गए। ये घातक बॉल जाकर सीधे ऋषभ के बाएं हाथ के बाजू पर लगी। 

चोट लगते ही भारतीय खिलाड़ी दर्द से कराह उठे। आनन-फानन में टीम के फीजियो फौरन मैदान पर पहुंचे और ऋषभ पंत का प्राथमिक उपचार किया। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्टार्क ने कुछ ऐसा किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में आगे जान लेते हैं।

बुरी तरह घायल हुए Rishabh Pant

ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 98 गेंदों में 40 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उनकी ओर से गजब का समर्पण और दृढ़ निश्चय देखने को मिला। दरअसल सिडनी टेस्ट की उछाल भरी पिच पर बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं थी। ऊपर से ऑस्ट्रेलियाई टीम के पेसर मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस की तिकड़ी अपनी गति और सटीक लाइन लेंथ से कहर बरपा रहे थे।

स्टार्क की एक खतरनाक बॉल ने पंत को चोटिल कर दिया। गेंद उनके बाजू पर जा लगी। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में साफ देखा गया कि जहां गेंद लगी थी, वो हिस्सा काला पड़ गया था। टीम इंडिया के डॉक्टर ने आकर पंत के हाथ पर पट्टी बांधी। तब जाकर ऋषभ ने आगे बल्लेबाजी की।

मिचेल स्टार्क ने जीता फैंस का दिल

ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क ने अपनी एक हरकत से तमाम फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल जैसे ही उनकी गेंद ऋषभ पंत को लगी, उन्होंने फौरन जाकर पंत से उनका हाल-चाल पूछा

यहां देखें वीडियो:

 

Read More Here:

Ayush Mhatre ने तोड़ा Yashasvi Jaiswal का महान रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की 2024 की टेस्ट टीम में Pat Cummins को नहीं, बल्कि Jasprit Bumrah को बनाया कप्तान!

सिडनी टेस्ट में 142 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sam Konstas, सचिन का कीर्तिमान भी निशाने पर

TEAM INDIA के लिए 2024 का सबसे बेस्ट मोमेंट: देखें वीडियो, दिल हुआ गार्डन-गार्डन

Latest Stories