India vs England Test: एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने मैदान पर एक ऐसी हरकत जिससे ऋषभ पंत का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया और उन्होंने अंपायर से इसकी शिकायत कर दी।
'जबरदस्ती टाइम खराब कर रहा है...' हैरी ब्रूक क्रीज पर की मनमानी, ऋषभ पंत ने की अंपायर से शिकायत; VIDEO

Table of Contents
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मजबूत पकड़ बनाी हुई है। तीसरे दिन मैदान पर इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने कुछ ऐसा कर दिया कि कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत ने सीधे अंपायर से उनकी शिकायत कर दी।
एजबेस्टन टेस्ट में चौथे दिन का खेल शुरु हो गया है। चौथे दिन का खेल शुरू होने के साथ टीम इंडिया ने करुण नायर का विकेट गंवा दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला विकेट गंवाया था चौथे दिन टीम को दूसरा झटका करुण के रूप में लगा जो 26 रन बनाकर आउट हुए।
क्या था पूरा मामला?
ये मामला तीसरे दिन का है जब इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान 19वें ओवर के दौरान जडेजा गेंदबाजी के लिए आए। हैरी ब्रूक बल्लेबाजी के लिए स्टंप पर आने में समय ले रहे थे जबकि गेंदबाज पूरी तरह से तैयार था। ब्रूक बार-बार ऐसा कर रहे थे। उनकी ये हरकत ऋषभ पंत को पसंद नहीं आई और उन्होंने अंपायर से इसकी शिकायत कर डाली।
#RishabhPant with the cheekiest dig from Day 3 of the Edgbaston Test! 😉#ENGvIND 👉 2nd Test, Day 4 | SAT, 5th JULY, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar! pic.twitter.com/t4yzpaDGJj
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 5, 2025
ऋषभ पंत ने क्या कहा?
ऋषभ पंत ने अंपायर से शिकायत करते हुए कहा बॉलर तैयार है। इसके बावजूद जब अंपायर ने गिल और पंत का साथ नहीं दिया तो उन्होंने जडेजा से कहा, 'चलो जड्डू भाई, आराम से हो जाएगा। जबरदस्ती टाइम खराब कर रहा।' पंत की हैरी ब्रूक को लेकर कही ये बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई और इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
View this post on Instagram
हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की शानदार पारी
आपको बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में हैरी ब्रूक ने शानदार 158 रनों की पारी खेली तो वहीं जेमी स्मिथ 184 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन देने में नाकामयाब रहे। टीम के 6 खिलाड़ी तो खाता तक नहीं खोल पाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट तो आकाश दीप ने 4 विकेट चटकाए।