Rishabh Pant Breach IPL Code of Conduct: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 70वां मैच 27 मई को खेला गया। यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमें लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने नाबाद शतकीय पारी खेली। फिर भी लखनऊ सुपर जायंट्स यह मैच नहीं जीत पाई। ऊपर से लखनऊ के कप्तान और खिलाड़ियों पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया गया। ऐसे में यहां जानें कि यह जुर्माना क्यों लगाया गया।

क्यों लगाया गया लखनऊ के कप्तान और खिलाड़ियों पर लाखों रुपए का जुर्माना?

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के दौरान लखनऊ की टीम ने ओवर रेट काफी धीमा रखा। जिसके बाद बीसीसीआई ने लखनऊ के कप्तान और खिलाड़ियों पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया। लखनऊ ने एक प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी।

आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, "ये इस सीजन में उनकी टीम का तीसरी बार स्लो ओवर रेट का उल्लंघन है, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।"

इसके अलावा टीम के बाकी सभी प्लेइंग इलेवन खिलाड़ियों और इंपैक्ट प्लेयर पर भी जुर्माना लगाया गया है। बयान में बताया गया, "सभी खिलाड़ियों पर 12 लाख रुपये या फिर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया है।"

इससे यह स्पष्ट होता है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर लगाए गए जुर्माने के पीछे का कारण उनका शतक नहीं है, बल्कि स्लो ओवर रेट के कारण उन पर जुर्माना लगाया गया है।

पहले भी Rishabh Pant ने किया है आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन

सबसे पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के 16वें मैच में अपनी टीम द्वारा स्लो ओवर रेट का उल्लंघन किया था। तब उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इसके बाद आईपीएल 2025 के 45वें मैच में भी ऋषभ पंत ने अपनी टीम द्वारा स्लो ओवर रेट का उल्लंघन किया था। यह मैच भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला गया था।

इस उल्लंघन के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर 24 लाख रुपये और सभी प्लेइंग इलेवन खिलाड़ियों के साथ इम्पैक्ट प्लेयर पर भी 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया था।

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही। टीम ने अपने लीग स्टेज में 14 में से केवल 6 मैच जीते। जिसके कारण लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 में 12 अंकों और -0.376 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर रही।

Read More Here:

Jio ने Sony से मिलाया हाथ! ENG vs IND टेस्ट सीरीज के डिजिटल और ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए हुआ सौदा

Abhimanyu Easwaran के पिता ने टेस्ट डेब्यू पर किया चौंकाने वाला दावा! छलका दर्द...IPL को ठहराया जिम्मेदार