Rishabh Pant ने स्टार्क-बोलैंड की कर दी कुटाई, धुआंधार फिफ्टी ठोककर भारत की वापसी करवाई

Rishabh Pant blazing fifty brings india back in the sydney test: टीम इंडिया सिडनी में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट में लड़ाई लड़ रही है। दूसरी पारी में ऊपरी क्रम लड़खड़ाने के बावजूद ऋषभ पंत की एक पारी ने मेहमान टीम की दुबारा वापसी करवाई है।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Rishabh Pant blazing fifty brings india back in the sydney test

Rishabh Pant blazing fifty brings india back in the sydney test

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rishabh Pant: टीम इंडिया सिडनी में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट में लड़ाई लड़ रही है। दूसरी पारी में ऊपरी क्रम लड़खड़ाने के बावजूद ऋषभ पंत की एक पारी ने मेहमान टीम की दुबारा वापसी करवाई है। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने धुआंधार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इस दौरान पंत (Rishabh Pant) ने मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड जैसे घातक गेंदबाजों की भी पिटाई कर डाली।

Rishabh Pant ने ठोका तूफानी अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पांचवे टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में खेलते हुए नजर आए। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के नंबर वन गेंदबाज मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में दो छक्के लगाए। वहीं इसके अलावा स्कॉट बोलैंड जोकि बाकी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे, पंत ने उनके खिलाफ भी खुलकर शॉट खेले।

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने 33 गेंदों पर 61 रन ठोके। 47 मिनट की अपनी बैटिंग के दौरान ऋषभ पंत ने 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184.84 का रहा। बता दें कि कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने पंत की पारी का अंत किया। दाएं हाथ के पेसर की ऑफ स्टंप से बाहर जाती बॉल पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में ऋषभ ने विकेट के पीछे खड़े ऐलेक्स कैरी को अपना कैच थमाया।

सिडनी टेस्ट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मुकाबले के दो दिन का खेल हो चुका है। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस टीम का पलड़ा भारी है। फिलहाल मुकाबला बराबरी पर चल रहा है। स्टंप्स के समय भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए थे। उनकी कुल बढ़त अब 145 रनों की हो चुकी है। बता दें कि सिडनी के मैदान पर महज दो ही बार 200 या इससे अधिक के स्कोर चेज हुए हैं।

 

Read More Here:

Rohit Sharma का फैंस ने बनाया मजाक, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हुआ "रिटायर"

IND vs AUS 5th Test Match: Rishabh Pant की जुझारू पारी हुई समाप्त, नीतीश रेड्डी ने गोल्डन डक पर गवाया अपना विकेट!

सिडनी में भी नहीं चला Team India का टॉप ऑर्डर, राहुल से लेकर विराट तक सभी सस्ते में हुए ढेर

Virat Kohli का करियर बर्बादी की ओर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आंकड़े दे रहे गवाही

Latest Stories