Rishabh Pant: लॉर्ड्स के मैदान पर ऋषभ पंत रन आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि, फैंस उनकी पारी और जज़्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
लॉर्ड्स में शतक से पहले रन आउट के बाद भी क्यों हो रही है ऋषभ पंत की तारीफ? रिएक्शन जीत लेंगे दिल

भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा और अहम टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जा रहा है।
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने भी दमदार बल्लेबाजी की। केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा, जबकि ऋषभ पंत शतक से चूक गए। वह रन आउट हो गए, लेकिन इसके बावजूद उनकी पारी और जज़्बे की जमकर तारीफ हो रही है।
ऋषभ पंत की हो रही तारीफ
तीसरे टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपिंग के दौरान ऋषभ पंत की उंगली में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। लेकिन दूसरे दिन उन्होंने साहस दिखाते हुए बल्लेबाजी की और 74 रनों की शानदार पारी खेली।
तीसरे दिन भी उन्हें कई बार हाथ में गेंद लगी और वह दर्द में नजर आए, फिर भी उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी और इंग्लिश गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उनके इस जज़्बे की सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट दिग्गजों तक हर जगह सराहना हो रही है।
A DISHEARTENING END TO SUCH A COURAGEOUS KNOCK OF RISHABH PANT.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 12, 2025
- He was in pain, he was struggling with his finger, but he fought like a warrior. pic.twitter.com/VRtJpKaT9C
RISHABH PANT GOT RUN OUT ON 74 RUNS...!!!! 💔
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 12, 2025
He missed a well deserved Hundred but nevertheless he played a fantastic knock, he scored 74(112) against England at Lord's - A Top Knock by Pant. pic.twitter.com/v5Xbs23Na3
THE REACTION OF RISHABH PANT WHEN HE GOT RUN OUT ON 74 AT LORD'S. 💔
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 12, 2025
- Pant's reactions says it all..!!!! pic.twitter.com/wSPsRdCdeB
Rishabh Pant is giving his all despite the pain 🫡 pic.twitter.com/F4RL3TysyM
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) July 12, 2025
Rishabh Pant is indeed giving his best effort, even while experiencing some Pain. 🥺 pic.twitter.com/S2zXYtu4Uf
— indianTeamCric (@Teamindiacrick) July 12, 2025
That’s what real men do. 🫡🔥
— Ishan Ghosh¹⁷🇮🇳 (@PantVerse) July 12, 2025
Rishabh Pant batted through a finger injury and serious pain — still scoring crucial runs for his team. He can slog effortlessly today, but chose to shoulder responsibility when it mattered. Hats off to his dedication. pic.twitter.com/MBef5BAOw1
Rishabh Pant is here to bat, even though he's in severe pain 🫡 pic.twitter.com/yLHLttcgi7
— Sandy (@flamboypant) July 11, 2025
ऋषभ पंत के लिए शानदार रही है ये सीरीज
इस टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। पहले टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास रचा था। अब तक वह सीरीज में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में टॉप 2 में शामिल हैं। उनका फॉर्म भारत के लिए इस सीरीज में सबसे बड़ी ताकत साबित हो रहा है।
भारतीय टीम कर रही है लड़ाई
भारतीय टीम इंग्लैंड की पहली पारी में बनाए गए 387 रनों के स्कोर का पीछा कर रही है। केएल राहुल के शतक और ऋषभ पंत के अर्धशतक की बदौलत भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 260 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।