लॉर्ड्स में शतक से पहले रन आउट के बाद भी क्यों हो रही है ऋषभ पंत की तारीफ? रिएक्शन जीत लेंगे दिल

Rishabh Pant: लॉर्ड्स के मैदान पर ऋषभ पंत रन आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि, फैंस उनकी पारी और जज़्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

iconPublished: 12 Jul 2025, 07:16 PM
iconUpdated: 12 Jul 2025, 11:34 PM

भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा और अहम टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जा रहा है।

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने भी दमदार बल्लेबाजी की। केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा, जबकि ऋषभ पंत शतक से चूक गए। वह रन आउट हो गए, लेकिन इसके बावजूद उनकी पारी और जज़्बे की जमकर तारीफ हो रही है।

ऋषभ पंत की हो रही तारीफ

तीसरे टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपिंग के दौरान ऋषभ पंत की उंगली में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। लेकिन दूसरे दिन उन्होंने साहस दिखाते हुए बल्लेबाजी की और 74 रनों की शानदार पारी खेली।

तीसरे दिन भी उन्हें कई बार हाथ में गेंद लगी और वह दर्द में नजर आए, फिर भी उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी और इंग्लिश गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उनके इस जज़्बे की सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट दिग्गजों तक हर जगह सराहना हो रही है।

ऋषभ पंत के लिए शानदार रही है ये सीरीज

इस टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। पहले टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास रचा था। अब तक वह सीरीज में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में टॉप 2 में शामिल हैं। उनका फॉर्म भारत के लिए इस सीरीज में सबसे बड़ी ताकत साबित हो रहा है।

भारतीय टीम कर रही है लड़ाई

भारतीय टीम इंग्लैंड की पहली पारी में बनाए गए 387 रनों के स्कोर का पीछा कर रही है। केएल राहुल के शतक और ऋषभ पंत के अर्धशतक की बदौलत भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 260 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।

Read more: क्रिकेट के नए सुपरस्टार वैभव सूर्यवंशी का ऐसा क्रेज, बस एक मुलाकात के लिए 6 घंटे ड्राइव कर इंग्लैंड पहुंची दो लड़कियां

Follow Us Google News