Rinku Singh ने अपनी जीवन की सबसे बड़ी दौलत का किया खुलासा, ये उन्होंने अब तक कमाया है

IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेले गए मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 विकेट से अपने नाम किया।

New Update
image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेले गए मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 विकेट से अपने नाम किया। KKR vs PBKS  मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अर्शदीप की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर केकेआर को जीत दिला दी। रिंकू ने इस पारी में केवल 10 गेंदों पर 21 रन ठोक दिए।  

रिंकू ने इस तरह मैच फिनिश करने का कारनामा पहली बार नहीं किया,ऐसा वो पहले भी कर चुके हैं। इसलिए उनकी गिनती अब आईपीएल के टॉप फिनिशर में की जाने लगी है। इस मैच के बाद उन्होंने अपने दिल के राज खोलते हुए अपनी जीवन की सबसे बड़ी कमाई के बारे में बताया। आखिर क्या है उनकी सबसे बड़ी दौलत, जो उन्हें मिली है। 

ये भी पढ़ें: KKR vs PBKS: मैच जीतने के बावजूद Nitish Rana को मिली सजा, इस कारण लगाया गया जुर्माना

ये है रिंकू के जीवन की सबसे बड़ी कमाई 

रिंकू सिंह पैसे कमाने में भले ही कई बड़े खिलाड़ियों से काफी पीछे हों, लेकिन उन्होंने जो इज्जत कमाई है, उन्हें जो सभी का बेशुमार प्यार मिला है, उसे ही वो अपने जीवन की सबसे बड़ी पूंजी मानते हैं। चाहे केकेआर के मालिक शाहरुख हों, या टीम से जुड़े अन्य खिलाड़ी हों, या सपोर्टिंग स्टाफ, या उनके फैंस। सभी उन्हें खूब प्यार करते हैं और उनकी इज्जत भी करते हैं।

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, आईपीएल 2023 से बाहर हुए Jofra Archer

image credit ipl/ bcci

रिंकू की निगाह में यही उनके जीवन की सबसे बड़ी कमाई है। रिंकू के बारे में बात करते हुए केकेआर के कप्तान नितीश राणा का भी यही कहना है कि अब स्टेडियम में रसेल की जगह उनके नाम की गूंज 'रिंकू-रिंकू' सुनकर मुझे खुशी मिलती है और गर्व भी होता है।

ये सच भी है, क्योंकि कई बार देखा भी गया है, जब सेलिब्रेशन के दौरान उन्हें टीम ने एक हीरो की तरह पेश किया है। ऐसा नहीं है कि GT के खिलाफ यश दयाल के ओवर में 5 छक्के मारने की वजह से ऐसा हो, उससे पहले भी अनेकों अवसरों पर रिंकू को KKR टीम के बड़े स्टार की तरह पेश किया जा चुका है। RCB के खिलाफ जब टीम जीती थी, तब भी सेलिब्रेशन के सेंटर में शाहरुख खान ने उन्हें ही जगह दी।    

ये भी पढ़ें: WTC Final: KL Rahul के रिप्लेसमेंट का ऐलान, Ishan Kishan की Team India में फिर हुई वापसी

रिंकू बने टीम का भरोसा  

image credit ipl/ bcci

KKR की टीम पिछले कुछ सालों से लगातार उनमें भरोसा जता रही है, जहां एक ओर टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को पिछले कुछ सालों में रिलीज कर दिया, वहीं रिंकू को लगातार रिटेन किया जा रहा है। अब प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की रहती है, उनके खेलने या न खेलने पर कोई प्रश्न चिन्ह नहीं लगता है। टीम मैनेजमेंट उनकी प्र्तिभा को देखकर आंख मूंदकर उन्हें लगातार मौका देती है। 

टीम के मैनेजमेंट और स्टाफ को उन पर बहुत भरोसा है कि वो मैच को फिनिश करेंगे। अधिकांश अवसरों पर उन्होंने टीम को निराश भी नहीं किया है और टीम को जीत दिलाई है। वैसे गरीबी से आए रिंकू अच्छे इंसान भी हैं, वो जरूरतमंद क्रिकेटरों के लिए काम भी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के लिए अपने पैसों से एक हॉस्टल भी तैयार कराया है।  

Latest Stories