मौजूदा समय में देखा जाए तो भारत में खेले जाने वाले आईपीएल के 18वें सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती नजर आ रही है और विराट इस वक्त 11 मैचो में 500 से भी ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर बने हुए हैं।
इन सबके बीच विराट कोहली को वह पल याद आया जब उनके जीवन में एक ऐसी भी स्थिति थी जब कई लोग उनके खिलाफ बातें कर रहे थे, तब किसने उनका साथ दिया। ये वह कभी नहीं भूल पाएंगे। बल्ले से दबदबा बनाने के बावजूद भी आज कोहली यह नहीं भूल पाए हैं कि वह कितनी दूर तक आ गए हैं।
लोग नहीं मानते थे Virat Kohli को एक मैच विनर

एक इंटरव्यू में इस बारे में बातचीत करते हुए अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में कोहली ने बताया कि जब महेंद्र सिंह धोनी और गैरी कस्टर्न ने भारत के बल्लेबाजी क्रम में महत्वपूर्ण नंबर तीन स्थान के लिए उन पर भरोसा जताया था। शुरुआती दिनों में कोहली पर आईपीएल से आगे सोचने के लिए ज्यादा बाहरी दबाव या दबाव नहीं था। भले ही उनके क्षमता के बारे में बातचीत शुरू हो रही थी।
इसका जवाब देते हुए कोहली ने कहा कि उस वक्त वह अपने खेल को लेकर वैसी स्थिति में नहीं थे, जैसे आज हैं। कोहली ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगा कि मेरा खेल अन्य खिलाड़ियों के खेल के करीब भी था। मेरे पास केवल मेरा दृढ़ संकल्प था। अगर मैं अपनी टीम को जीत दिलाना चाहता था तो मैं कुछ भी करने को तैयार था। उस समय कोहली (Virat Kohli) को एक मैच विनर के तौर पर बिल्कुल भी नहीं देखा जाता था जो अकेले अपने दम पर मैच जीत सकता हो।
धोनी ने जताया भरोसा
मैच विनर के रूप में भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) को पहले देखा नहीं गया लेकिन उन्होंने यह ठान लिया था कि वह इस लड़ाई में बने रहेंगे और हार नहीं मानेंगे, जिसका समर्थन महेंद्र सिंह धोनी और गैरी ने किया। कोहली ने खुद माना कि शुरुआती दौर में वह तकनीकी रूप से सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर नहीं थे लेकिन सीखने और सुधार के बाद वह दूसरे क्रिकेटर से अलग बन गए।
अपने करियर के लगभग दो दशक बाद भी कोहली (Virat Kohli) का यह जो संघर्ष वाला रवैया है, वह आज भी प्रेरणादाई बना हुआ है। उस समय उन पर जो भरोसा जताया गया, उसने न केवल उन्हें आज एक स्टार क्रिकेटर बनाया बल्कि धोनी की प्रतिभा से ज्यादा चरित्र पर गहरी नजर भी दिखाई।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।