Contender batsman for number-4 in Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली के टेस्ट में संन्यास के बाद अब नंबर-4 पर जिम्मेदारी कौन संभालेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। विराट कोहली टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट में सालों से इस जिम्मेदारी को अदा कर रहे थे। लेकिन अब उनके जाने के बाद इस नंबर पर कौन दावेदार होगा ये देखना होगा।

Team India के लिए कौन होगा नंबर-4 का प्रबल दावेदार

टीम इंडिया (Team India) के लिए अब इस नंबर पर दावेदार की बात करें तो कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। नंबर-4 की जिम्मेदारी काफी अहम होती है, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगी। चलिए आपको बताते हैं वो 4 बल्लेबाज जो नंबर-4 पर टीम इंडिया के लिए हैं सबसे प्रबल दावेदार

#4. शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कप्तानी संभालने के लिए सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे शुभमन गिल भारतीय टीम में अब तक नंबर-3 पर खेलते आ रहे हैं। लेकिन विराट कोहली के संन्यास से तो वो अब टेस्ट में नंबर-4 पर भी खेल सकते हैं। शुभमन गिल में इस क्रम पर खेलने का पूरा माद्दा है और वो इस स्थान को मजबूती से संभाल सकते हैं।

#3. श्रेयस अय्यर

मेन इन ब्ल्यू के लिए वनडे क्रिकेट में चौथे नंबर पर को मजबूती से थामने वाले स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एक बार फिर से टेस्ट में मौका मिले तो हैरानी नहीं होगी। श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से वनडे में जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए तो वो टेस्ट में भी इस नंबर को निभा सकते हैं। श्रेयस अय्यर में टीम को संभालने और आगे ले जाने की पूरी काबिलित है।

#2. करुण नायर

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में पिछले करीब 8 साल से कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर शामिल नहीं है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में अपने कमाल के प्रदर्शन के बूते करूण नायर फिर से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर को मौका मिलता तय दिख रहा है। ऐसे में वो विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर अपना दावा पेश कर सकते हैं।

#1 केएल राहुल

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्हें कभी किसी भी ऑर्डर पर खिला दो वो हमेशा तैयार रहते हैं। इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए कई बार ओपनिंग की, तो जरूरत पड़ने पर उन्होंने नंबर-3 को भी अपनाया। केएल राहुल इसके अलावा नंबर-5 या नंबर-6 पर भी खेलते रहे हैं तो अब वो चौथे नंबर को भी निभाने के लिए तैयार है। टेस्ट में राहुल इस नंबर पर कोहली की जगह को अच्छे से पूरा करने का माद्दा रखते हैं।

Also Read- IPL 2025: RCB से होने वाले मैच से पहले KKR को मिली गुड न्यूज, ये खूंखार विदेशी बल्लेबाज टीम के साथ जुड़ने को है तैयार