दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल की लोकप्रियता काफी ज्यादा है और फैन्स इस लीग को पूरी दुनिया में ही देखते और पसंद करते है। हर साल इस लीग की प्रसिद्धता बढ़ते ही जा रही है और हर नए सीजन में आईपीएल अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देता है। इंडियन प्रीमियर लीग ने अपनी एक अलग जी पहचान बना ली है।
इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में अभी काफी समय है लेकिन अभी से ही इस सीजन की चर्चा और प्लानिंग शुरू हो गई है। अगले सीजन मेगा ऑक्शन होने वाला है और इसी कारण इसको लेकर काफी चर्चा और बाते चल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस से जुड़ी हुई एक रिपोर्ट सामने निकल कर आई है।
IPL 2025 में इतने रिटेंशन मिलेंगे हर फ्रैंचाइज़ी को:
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के नीलामी से पहले अभी एक खबर सामने निकल कर आ रही है जहाँ काफी सारी फ्रैंचाइज़ी 8 रिटेंशन की माँग कर रही थी क्यूंकि वो चाहते है कि अपने टीम की कोर यूनिट को वो साथ जोड़े रखे। हालाँकि कुछ फ्रैंचाइज़ी ने इस बात का विरोध भी किया था और उनका इसमें विश्वास नही था।
अभी सामने आ रही खबर के अनुसार इस बड़ी नीलामी से पहले हर फ्रैंचाइज़ी के पास 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौक़ा दिया जाएगा जिसमे आप ज्यादा से ज्यादा 2 ही विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते है। वही अगर 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौक़ा मिलता है तो आपको नीलामी में आरटीएम को इस्तेमाल करने का मौक़ा नही दिया जाएगा।
इसके अलावा ये भी खबर सामने निकल कर आ रही है जहाँ पहले साल के लिए सभी फ्रैंचाइज़ी के पर्स को बढाने की भी बात चल रही है। सूत्रों के मुताबिक इस बार सभी फ्रैंचाइज़ी का पर्स वैल्यू 120 करोड़ होगा जोकि उनके लिए काफी मददगार भी साबित होने वाला है।
IPL 2025 के लिए 30-31 जुलाई को मीटिंग:
खबर के अनुसार ये बात सामने निकल कर आ रही है कि बीसीसीआई के द्वारा आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमो के साथ 30 या 31 जुलाई को एक मीटिंग की जायेगी। इस मीटिंग में ही रिटेंशन और पर्स कैप के बारे में सभी से विचार करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।
READ MORE HERE:
PCB ने पाकिस्तान के इन तीन बड़े खिलाड़ियों को एनओसी देने से किया इनकार
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित टीम पर भड़के Harbhajan Singh, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
मार्क वुड की 156 kpmh वाली गेंद का सामना कर Kavem Hodge ने कहा ‘मेरे भी बीवी बच्चे हैं...’
गंभीर के करीबी Abhishek Nayar को मिलेगी टीम इंडिया के नए कोचिंग स्टाफ में जगह!