RCB Top-2 Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां अब प्लेऑफ की तरफ बढ़ता जा रहा है। 29 मई से शुरू हो रहे प्लेऑफ मैचों के लिए चार टीमें फिक्स हो चुकी हैं। लेकिन अब इन चार टीमों के बीच नंबर-1 और नंबर-2 की लड़ाई बहुत ही दिलचस्प मोड़ पर आ खड़ी है। शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें आरसीबी (RCB) को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

RCB अब कैसे करेगी टॉप-2 का रास्ता तय?

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी (RCB) को इस मैच में ऑरेंज आर्मी से करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अब उनके लिए टॉप-2 की रेस में बने रहना चुनौतीपूर्ण बन चुका है। यहां से आरसीबी के लिए टॉप-2 में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा और वो कैसे यहां से टॉप-2 में क्वालीफाई कर सकते हैं, चलिए जानते हैं पूरा सिनारियो।

RCB को अपने आखिरी मैच में हर हाल में जरूरी है जीत

रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। जहां उन्होंने 12 मैचों में ही 17 अंक बटोर लिए थे और वो नंबर-2 पर खड़े थे। लेकिन इसके बाद सनराइजर्स ने उन्हें बड़ी हार थमा दी और अब वो 13 मैच में 17 अंक के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। इतना ही नहीं उनकी नेट रनरेट में भी गिरावट देखी गई है और वो 0.255 हो गई है। अब यहां से आरसीबी को टॉप-2 में प्रवेश के लिए अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा। जिससे उनके अंकों की संख्या 19 हो जाएगी।

RCB के लिए पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की हार है जरूरी

आरसीबी के लिए आखिरी मैच जीतने से ही टॉप-2 का रास्ता नहीं बन सकेगा। इसके लिए उन्हें दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। जहां उनके लिए पंजाब किंग्स का यहां से दोनों ही मैचों में हार की जरूरी है। पंजाब किंग्स एक भी मैच जीतते है तो उनके 19 अंक हो जाएंगे और बेहतर नेट रनरेट के आधार पर वो टॉप-2 में जगह बना लेंगे। तो इस स्थिति में आरसीबी का टॉप-2 मुश्किल हो जाएगा। वहीं गुजरात टाइटंस का भी आरसीबी के लिए आखिरी मैच में हारना जरूरी है। क्योंकि गुजरात टाइटंस जीत दर्ज करती है तो उनके 20 अंक हो जाएंगे और वो भी आसानी से टॉप-2 में फिनिश करेंगे। यानी सरल शब्दों में मानें तो पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की हार और आरसीबी के आखिरी मैच में उनकी जीत उन्हें टॉप-2 में जगह तय करवा सकती है।

Also Read- मक्खन की तरह टॉप-2 में पहुंच सकती है Punjab Kings, इन 2 टीमों के लिए करनी होगी हार की दुआ!