RCB vs CSK: एक दिन पहले जानिए कौनसी टीम जीतेगी Royal Challengers Bengaluru बनाम Chennai Super Kings के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला, सटीक भविष्यवाणी!

RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 3 मई को आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला खेला जाने वाला हैं।

iconPublished: 02 May 2025, 04:34 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 02:41 PM

RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 3 मई को चिन्नास्वामी के मैदान में आमने सामने होने वाली हैं। इस सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बिलकुल उलटा हैं। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु इस सीजन में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।

Rajat Patidar didn't get off to the best starts, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Chennai, March 28, 2025

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये सीजन भुलाने लायक है जहाँ वें 10 मुकाबलों में 2 जीत के साथ अंक तालिका में 10वें पायदान पर हैं। इस मुकाबले में जब दोनों ही टीम एक दूसरे के आमने सामने होंगी तो पूरे देश भर में फैंस इस मुकाबले को देख रहे होंगे।

RCB vs CSK: हेड टू हेड रिकॉर्ड:

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड (RCB vs CSK) के बारे में बात की जाए तो हेड टू हेड रिकॉर्ड में चेन्नई सुपर किंग्स काफी ज्यादा आगे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच अभी तक आईपीएल के इतिहास में 34 मुकाबले खेले हैं।

इन 34 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मुकाबले जीते है वहीं रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने 12 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मुकाबले में रिजल्ट नहीं मिल पाया था। हालाँकि रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने इस सीजन सीएसके को मात दी थी।

RCB vs CSK: विनिंग प्रीडिक्शन

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक बेहद रोचक और रोमांचक मुकाबला 3 मई को चिन्नास्वामी के मैदान में खेला जाने वाला हैं। ये मुकाबला भले ही प्लेऑफ की दौड़ में इतना अहम नहीं है लेकिन जब भी ये दोनों टीम आमने-सामने होती है तो जरुर मुकाबला रोचक होता हैं।

इस मैच के बारे में बात की जाए तो इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पूरे तरीके से असंतुलित नजर आ रही है वहीँ रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम काफी मजबूत हैं। इन चीजो को ध्यान में रखते हुए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को मात दे सकती हैं।

RCB vs CSK अंक तालिका में हाल

दोनों ही टीमों के इस वक़्त अंक तालिका में हाल के बारे में बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने 19 मुकाबले खेले है जिसमें 7 जीत के साथ वें दूसरे स्थान पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 मैच में सिर्फ 2 मुकाबले जीते है जिस वजह से वें 10वें पायदान पर हैं।

Read Also: IPL 2025: राजस्थान को लगा बड़ा झटका, रोहित-विराट की नाक में दम करने वाला गेंदबाज पूरे सीजन से बाहर

Follow Us Google News