आईपीएल 2025 की चैंपियन बनने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम जब ट्रॉफी लेकर बेंगलुरु पहुंची, तो पूरे शहर में जश्न का माहौल बन गया। लेकिन इसी जश्न के बीच अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने आयोजन की व्यवस्था और प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
RCB के स्वागत में उमड़ी भीड़, भगदड़ में गई जानें
RCB की जीत के बाद जैसे ही टीम का काफिला शहर में पहुंचा, हजारों की संख्या में फैंस सड़कों पर उमड़ पड़े। भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, और इस भारी भीड़ में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई फैंस घायल हुए। इसी बीच वायरल वीडियो ने आरसीबी की टीम के ऊपर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
वायरल वीडियो में दिखा एंबुलेंस को रोकना
अब सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि RCB की टीम बस को रास्ता देने के लिए एक एंबुलेंस को रोक दिया गया। वीडियो में एंबुलेंस का सायरन लगातार बजता हुआ सुना जा सकता है।
The AMBULANCE WAS STOPPED by RCB management and fans to let their victory parade bus pass.
— CSK Fans Army™ (@CSKFansArmy) June 5, 2025
Now they’re falsely claiming they only learned about the incident through media reports. @RCBTweets @Imvkohli pic.twitter.com/9OiCCdEDzh
सोशल मीडिया पर आलोचना तेज
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस और आम लोग इस घटना की कड़ी आलोचना करनी शुरू कर दी।
पंजाब किंग्स को हराकर जीता पहला खिताब:
आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स आमने-सामने थी। एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु ने 6 रनों से पंजाब किंग्स को हराकर पहला खिताब अपने नाम किया था। क्रुणाल पांड्या को कमाल के स्पेल के लिए मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला।
Read more: