Table of Contents
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष के चलते इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों, स्टाफ और दर्शकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह बड़ा फैसला लिया है। हालांकि अब दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम (Ceasefire) लागू हो चुका है, लेकिन टूर्नामेंट की वापसी पर संशय बरकरार है।
IPL 2025 स्थगन से RCB को सबसे बड़ा झटका
IPL 2025 इस बार बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था। 74 मुकाबलों में से 57 मैच खेले जा चुके थे और प्लेऑफ की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी थी। इस बीच सबसे ज़्यादा चर्चा में रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB), जिसने रजत पाटीदार की कप्तानी में अब तक का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
RCB ने 11 मुकाबलों में से 8 में जीत दर्ज की थी और 16 अंकों के साथ टॉप-2 में बनी हुई थी। टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा था कि RCB पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है। लेकिन टूर्नामेंट के बीच में ही रोके जाने से उनका यह सपना अधूरा रह सकता है।
इतिहास फिर दोहराने का खतरा
RCB फैंस को 2021 की याद दिलाना इस समय बेहद जरूरी है। उस वर्ष भी टीम बेहतरीन फॉर्म में थी, लेकिन कोविड महामारी के कारण टूर्नामेंट बीच में स्थगित करना पड़ा। इसके बाद जब लीग दोबारा शुरू हुई, तो टीम का प्रदर्शन पहले जैसा नहीं रहा और खिताब एक बार फिर उनसे दूर चला गया। 2025 में एक बार फिर ऐसा ही इतिहास दोहराया जा सकता है, जिससे फैंस में निराशा है।
इन टीमों की उम्मीदें हुई खत्म
अब तक IPL 2025 के अंक तालिका की बात करें तो गुजरात टाइटंस पहले, आरसीबी दूसरे और मुंबई इंडियंस तीसरे पायदान पर हैं। चौथे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स मौजूद है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेऑफ की रेस से बाहर होना तय हो गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिए भी शीर्ष-4 में प्रवेश करना बेहद कठिन दिख रहा है।