Table of Contents
RCB Master Plan IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट के फेवरेट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अब प्लेऑफ की जंग करीब आती जा रही है। इस सीजन में प्लेऑफ की टक्कर 29 मई से शुरू होने जा रही है। जिसके लिए 3 टीमों ने टिकट कटवा लिए हैं। इस सीजन रविवार को गुजरात टाइटंस की जीत के साथ ही 3 टीमों ने प्लेऑफ में कदम रख दिया। जिसमें गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने भी अंतिम-4 में कदम रख दिया है।
RCB ने प्लेऑफ में आसानी से बनायी अपनी जगह
आईपीएल के इतिहास की मोस्ट फेवरेट टीमों में से एक रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है और इसके दम पर वो आसानी से प्लेऑफ में जगह बना चुके हैं। आरसीबी के 12 मैच में 17 अंक हैं और वो इस वक्त अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने प्लेऑफ में कदम रख लिया है और अब आगे के सफर के लिए टीम पूरी तरह से तैयार है।
आरसीबी ने 6 फुट 8 इंच के खतरनाक गेंदबाज को किया शामिल
रजत पाटीदार की कप्तानी में खेल रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम प्लेऑफ में अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जहां उनकी नजरें अब यहां से अंतिम-2 में फिनिश करने पर होगी। इससे ठीक पहले एक बड़ा दांव खेल डाला है और अपनी टीम में 6 फुट 8 इंच के एक खूंखार तेज गेंदबाज को शामिल कर बाकी टीमों में खौफ पैदा करने की कोशिश की है।
जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी को लुंगी एनगिडी के स्थान पर चुना टेंपरेरी रिप्लेसमेंट
जी हां... रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपनी टीम में जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज 6 फुट 8 इंच के ब्लेसिंग मुजरबानी को शामिल किया है। इस जिम्बाब्वे के गेंदबाज को आरसीबी ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के टेंपरेरी रिप्लेसमेंट के रूप में अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया है। लुंगी एनगिडी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए अपनी नेशनल टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ 26 मई को जुड़ सकते हैं। ऐसे में उनके स्थान पर आगे के सफर के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।