अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर गूंजा RCB-RCB का शोर, Virat Kohli को देखने के लिए उमड़े हजारों फैंस

RCB-RCB noise echoed outside Arun Jaitley Stadium as thousands of fans gathered to see Virat Kohli: विराट को देखने के लिए हजारों लोगों का हुजूम स्टेडियम में मौजूद है। साथ ही स्टेडियम के बाहर फैंस ने आरसीबी-आरसीबी के नारे भी लगाए।

author-image
By Raj Kiran
New Update
RCB-RCB noise echoed outside Arun Jaitley Stadium as thousands of fans gathered to see Virat Kohli

RCB-RCB noise echoed outside Arun Jaitley Stadium as thousands of fans gathered to see Virat Kohli

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। बता दें कि वह दिल्ली बनाम रेलवे मैच का हिस्सा हैं। 30 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम में इस मैच की शुरुआत हुई। विराट (Virat Kohli) को देखने के लिए हजारों लोगों का हुजूम स्टेडियम में मौजूद है। साथ ही स्टेडियम के बाहर फैंस ने आरसीबी-आरसीबी के नारे भी लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Virat Kohli को रणजी खेलते हुए देखने पहुंचे हजारों लोग

काफी समय बाद ऐसा देखने को मिल रहा है कि किसी रणजी ट्रॉफी के मैच में इतनी संख्या में दर्शक स्टेडियम में आए हों। आजकल ऐसा नजारा इंटरनेशनल मैच के दौरान ही देखने को मिलता है। ये संभव हो पाया है तो केवल एक खिलाड़ी की वजह से, वो हैं विराट कोहली। कोहली के लिए फैंस की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुबह के 3 बजे से ही लोग अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर एकत्रित होने शुरु हो गए। वहीं स्टेडियम के बाहर करीब दो किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी हुई थी।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में फैंस आरसीबी-आरसीबी व विराट कोहली-विराट कोहली के नारे लगाते हुए दिखे। वहीं एक वीडियो में तो "हमारा नेता कैसा हो, विराट कोहली जैसा हो" का भी शोर सुनने को मिला। इससे पता लगता है कि भारतीय दिग्गज के लिए लोगों के दिल में कितना प्यार है। बता दें कि इस मैच का पहले लाइव टेलिकास्ट नहीं होना था, मगर विराट कोहली की लोकप्रियता के चलते अब जियो सिनेमा पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है।

 

Read More Here:

कैसे स्टेडियम में जाकर लाइव देख सकते हो Virat Kohli का रणजी मुकाबला, इस चीज की जरूरत, सम्पूर्ण जानकारी

Ranji Trophy में वापसी से पहले Virat Kohli की एक प्यारी वीडियो आई सामने, एक बच्चे को गुरुमंत्र देते दिखे कोहली

SL vs AUS: पहले दिन उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ का दिखा दबदबा, देखें हाइलाइट्स

Champions Trophy 2025 में अचानक हुई MS Dhoni की एंट्री? इस वीडियो ने फैंस को किया हैरान!

Latest Stories