RCB Playing 11: 9 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी मुकाबले के लिए श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलती नजर आएगी। बेंगलुरु खिताब जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगी। इसी कड़ी में टीम एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। तो आइए जानते हैं कि पंजाब के खिलाफ फाइनल में आरसीबी का प्लेइंग 11 कॉम्बीनेशन कैसा हो सकता है।
RCB: ऐसी होगी ओपनिंग जोड़ी

अभी तक देखा जाए तो विराट कोहली के साथ आरसीबी (RCB) के लिए फिल सॉल्ट ओपनिंग करते नजर आ रहे हैं और फाइनल में भी यही ओपनिंग कांबिनेशन नजर आ सकता है जिसमें फ्रेंचाइजी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करेगी। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कई मैचो में टीम को शानदार शुरुआत दिलाने का काम किया है, जिस कारण बाकी के बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी थोड़ी कम हो जाती है।
मिडिल ऑर्डर भी मजबूत
फाइनल मुकाबले के लिए आरसीबी (RCB) का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत नजर आ रहा है जहां तीसरे नंबर पर रजत पाटीदार की जगह पर मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी करने पिछले कुछ मैचो से उतर रहे हैं और उन्होंने इस बैटिंग पोजिशन पर जमकर धमाल मचाया है।
फाइनल में भी वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे जहां चौथे नंबर पर कप्तान रजत पाटीदार उतर सकते हैं जिनका स्ट्राइक रेट दमदार है। इसके अलावा पांचवें नंबर पर फिट होकर टीम डेविड जुड़ने वाले हैं जो हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे। वही विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा छठे नंबर पर अपनी अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।
टीम में होंगे तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज
फाइनल मुकाबले के लिए अगर आरसीबी (RCB) का गेंदबाजी विभाग देखे तो ये काफी ज्यादा मजबूत है जहां टीम में तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज होंगे, जिसमें अनुभवी भुवनेश्वर कुमार टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में मजबूती देने का काम करेंगे। साथ ही साथ जोश हेजलवुड और यश दयाल भी बेहतरीन फार्म में नजर आ रहे है।
इसके अलावा देखा जाए तो रोमारियों शेफर्ड और क्रुणाल पांड्या दोनों ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भूमिका टीम में काफी ज्यादा अहम होगी है जो आमतौर पर सातवें और आठवें नंबर पर टीम के लिए उतरने का काम करते हैं। इन्हें जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी के लिए भी उतारा जाता है।
फाइनल मैच के लिए आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), टीम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियों शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
Read Also: IPL 2025 Final के लिए कहां से और कैसे 'सस्तें' में बुक करें टिकट, यहां मिलेगी A टू Z डिटेल