/sportsyaari/media/media_files/2025/01/28/VY9bf59Tvae64fcwb9je.png)
RCB player who bagged 12 crores in the auction fails to score for the 3rd consecutive time
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी संस्करण शुरु होने से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मुसीबतें बढ़ गई हैं। दरअसल पिछले साल आईपीएल 2025 को लेकर हुए मेगा ऑक्शन के दौरान जिस खिलाड़ी को उन्होंने करीब 12 करोड़ में खरीदा था, वह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार तीसरी बार फ्लॉप साबित हुए हैं। दरअसल हम बात इंग्लिश ओपनर फिल सॉल्ट की कर रहे हैं। पहले दो मैचों में पारी के पहले ओवर में अपना विकेट गंवाने वाले सॉल्ट इस बार दूसरे ओवर में चलते बने।
RCB के फिल सॉल्ट का एक और फ्लॉप शो
फिल सॉल्ट के लिए भारत का दौरा अब तक काफी खराब रहा है। पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में उनके बल्ले से केवल 9 रन निकले हैं। कोलकाता में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। वहीं चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 में दाएं हाथ के बल्लेबाज 4 रन बनाकर चलते बने। दोनों बार वह पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह के शिकार बने।
वहीं राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टी20 के दौरान सॉल्ट ने हार्दिक पांड्या की बॉल पर अभिषेक शर्मा को कैच थमाया। इस मैच में वह महज 5 रनों का ही योगदान दे सके। अब से कुछ ही महीनों बाद आईपीएल 2025 में ये खिलाड़ी आरसीबी की तरफ से पारी की शुरुआत करने वाले हैं। ऐसे में उनके लिए चीजें आसान नहीं रहेंगी। बता दें कि बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने उन्हें 11.50 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर खरीदा था।
Salt departs! 💥#HardikPandya strikes with the new ball and #PhilSalt is caught at covers!
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 28, 2025
📺 Start watching FREE on Disney+ Hotstar: https://t.co/cA9YJDYNul#INDvENGOnJioStar 👉 3rd T20I LIVE NOW on Disney+ Hotstar & Star Sports! | #KhelAasmani pic.twitter.com/T0oEFdX2OW
Read More Here:
Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार
Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन
एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?