आईपीएल 2025 में आरसीबी (RCB) के लिए दमदार खेल दिखाने वाले जैकब बेथेल ने आईपीएल के बीच आरसीबी का साथ छोड़कर उन्हें जोरदार झटका दिया है। दरअसल टीम के लिए इस सीजन 2 मुकाबला खेलने वाले युवा विकेटकीपर जैकब बेथेल प्लेऑफ से पहले बाहर हो चुके हैं जिन्होंने आईपीएल छोड़कर नेशनल ड्यूटी पर जाना सही समझा है।
चूकि आरसीबी इस साल खिताब जीतने की मजबूत दावेदार है ऐसे में अब अपने इस स्टार खिलाड़ी के जाने के बाद टीम ने रिप्लेसमेंट के रूप में एक खिलाड़ी को शामिल कर लिया है। टीम ने उनकी जगह 21 वर्षीय एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को साइन किया है।
RCB: इस धाकड़ खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

बेथेल की जगह इस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जिस धाकड़ खिलाड़ी को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है वह कोई और नहीं न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टीम सिफर्ट है। आरसीबी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस खिलाड़ी के जुड़ने की जानकारी दी है, जिन्हें 2 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ अपने खेमे में शामिल किया है।
आरसीबी ने जिस खिलाड़ी को अपने खेमे में जोड़ा है वह कोई ऐसा वैसा खिलाड़ी नहीं है बल्कि टी-20 में इस खिलाड़ी के आंकड़े बड़े ही दमदार है। बाएं हाथ के टीम सीफर्ट ने अपने टी-20 करियर में कई बड़ी-बड़ी लीग में हिस्सा लिया है जो जल्द ही आरसीबी के साथ जुड़ जाएंगे।
प्लेऑफ से ठीक पहले खेला मास्टर स्ट्रोक
🚨 #RCB name replacement player for Bethell 🚨https://t.co/nwiyh4ABuj #IPL2025 #CricketTwitter pic.twitter.com/FXfDJLphRT
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 22, 2025
प्लेऑफ के इतने नजदीक आकर आरसीबी (RCB) की टीम किसी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहती है। यही वजह है कि बहुत जल्द ही टीम ने सिफर्ट को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल कर दिया है। यह कीवी खिलाड़ी 23 मई को आरसीबी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अगले मुकाबले का हिस्सा होंगे, जिन्होंने टी-20 में कुल तीन शतक लगाने का काम किया है।
इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के लिए 66 टी-20 मैच खेलते हुए 28 के औसत से 1540 रन बनाए हैं, जिनका यह आंकड़ा आरसीबी के काफी काम आएगा। इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी जैकब बेथेल को आरसीबी ने इस सीजन के लिए दो करोड़ 60 लाख रुपए की मोटी रकम के साथ अपने खेमे में जोड़ने का काम किया था जो अब टीम टीम से अलग होने वाले है।
Read Also: UAE ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को टी20 सीरीज में दी पहली बार मात, दर्ज की ऐतिहासिक जीत!