Blow For RCB Before IPL 2025 Resume: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की दोबारा शुरुआत हो नहीं पाई कि उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बड़ा झटका लग गया। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण बीसीसीआई ने शुक्रवार (09 मई) को एक हफ्ते के लिए टूर्नामेंट के तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया था। अब खबर है कि 16 मई से दोबारा आईपीएल की शुरुआत हो सकती है, लेकिन उससे पहले आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर सामने आ गई।
जोश हेजलवुड हुए चोटिल (RCB)
बता दें कि टूर्नामेंट स्थगित होने से पहले आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कंधे की इंजरी से जूझ रहे थे। बेंगलुरु ने पिछला मुकाबला 3 मई को अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था, जिसमें हेजलवुड प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
पूरे सीजन से हो सकते थे बाहर (RCB)
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में बताया गया कि अगर आईपीएल स्थगित नहीं होता तो हेजलवुड सीजन के बाकी मुकाबलों से बाहर हो सकते थे।
वापसी पर संदेह
रिपोर्ट में बताया गया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में हेजलवुड का खेलना मुश्किल लग रहा है। कंधे की इंजरी के चलते टूर्नामेंट में हेजलवुड की वापसी पर संदेह नजर आ रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने पर आरसीबी की तरफ से हेजलवुड को लेकर क्या फैसला किया जाता है।
आरसीबी के लिए हेजलवुड का कमाल
गौरतलब है कि स्थगित होने से पहले आरसीबी आईपीएल के पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर थी। टीम को इस स्थान पर पहुंचाने में हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी का अहम योगदान रहा। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने आरसीबी के लिए 10 मैचों की 10 पारियों में 17.27 के शानदार औसत से 18 विकेट चटका लिए हैं। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
Read more:
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स को हुआ बड़ा नुकसान, इस मैच से होगी आईपीएल 2025 की एक बार फिर शुरुआत