RCB का कौन होगा अगला कप्तान? Virat Kohli को IPL 2025 में नहीं मिलेगी कमान!

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस समेत कई टीम IPL 2025 के लिए अपना कप्तान घोषित कर चुकी हैं। यहां जानिए RCB की कप्तानी Virat Kohli नहीं तो किस खिलाड़ी को मिल सकती है।

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
RCB New Captain Update IPL 2025 Rajat Patidar Not Virat Kohli

RCB New Captain Update IPL 2025 Rajat Patidar Not Virat Kohli

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RCB New Captain Update IPL 2025 Rajat Patidar Not Virat Kohli: IPL 2025 के शुरू होने में अभी करीब 3 महीने बाकी हैं क्योकि सीजन की शुरुआत 14 मार्च को होगी। अब तक सिर्फ पांच टीमों के कप्तान कन्फर्म हुए हैं, लेकिन सबकी नजरें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान पर भी टिकी होंगी। विराट कोहली को लेकर अटकलें थीं कि वो नए कप्तान घोषित किए जा सकते हैं, लेकिन अब एक नया अपडेट सामने आया है कि बेंगलुरु की कप्तानी रजत पाटीदार संभाल सकते हैं।

RCB New Captain Update IPL 2025 Rajat Patidar Not Virat Kohli

आपको बता दें कि मेगा ऑक्शन से पूर्व बेंगलुरु फ्रैंचाइजी ने फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था। चूंकि डु प्लेसिस अब दिल्ली कैपिटल्स का हाथ थाम चुके हैं, इसलिए आरसीबी को एक नए कप्तान की जरूरत है। एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाटीदार अगले सीजन में बेंगलुरु टीम की कमान संभाल सकते हैं, लेकिन इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने हाल ही में 132 रनों की शतकीय पारी खेल अपनी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। चूंकि आईपीएल का आगामी सीजन पास आ रहा है, ऐसे में शतकीय पारी के दम पर अच्छी फॉर्म के संकेत देना उन्हें RCB की कप्तानी का बड़ा दावेदार बना रहा है।

रजत पाटीदार उन 3 खिलाड़ियों में से थे, जिन्हें बेंगलुरु ने अगले सीजन के लिए रिटेन किया था। उन्हें RCB ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था और पिछले सीजन 15 मैच खेलते हुए उन्होंने 5 अर्धशतकीय पारी समेत 395 रन बनाए थे।

IPL 2025 के लिए RCB की पूरी टीम: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जीतेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बैथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।

Read More Here:

क्या Team India हो गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर? जानिए पूरा खेल!

"हम हैं कौन बोलने वाले..." भारत की हार के बाद भड़के Sunil Gavaskar, जमकर सुनाई खरी खोटी

"वें आगे टीम में...." Gautam Gambhir ने रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा!

Gautam Gambhir Press Conference: हार से बिखरे गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया ये विवादित बयान!

Latest Stories