आईपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला (IPL 2025 Final) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यह टॉस हारने के बाद ही आरसीबी के तीन फाइनल का अब डरावना सच उसे फिर से सताने लगा है।
अगर आरसीबी के हार के पैटर्न पर एक नजर डालेंगे तो फैंस पूरी तरह हैरान हो सकते हैं। इस सीजन से पहले तीन बार आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंची तो जरूर है लेकिन पूरी तरह से फ्लॉप रही। अगर टीम ने फिर से वही गलती दोहराई तो 17 साल के खिताब के सुखे को समाप्त कर पाना एक बार फिर यहां सपना हो सकता है।
IPL 2025 Final: टॉस हारते ही सामने आया आरसीबी के फाइनल का डरावना सच

आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले (IPL 2025 Final) में श्रेयस अय्यर ने जैसे ही टॉस जीता, उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां टॉस हारने के बाद एक बार फिर से आरसीबी के ऊपर वह पुराना वाला खतरा मंडराने लगा है। भले ही टीम के पास इस वक्त एक से बढ़कर एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर जरूर हो, लेकिन अभी तक जितनी बार भी टीम फाइनल में पहुंची है, सभी में टीम के आंकड़े बेहद ही खराब है।
साल 2009 हो 2011 हो या फिर 2016, तीनों बार टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी के फैंस इसलिए भी ज्यादा चिंतित है, क्योंकि इस बार भी टीम को चेज करना है और सामने कोई ऐसी वैसी टीम नहीं है। पंजाब किंग्स ने पूरे सीजन दमदार खेल दिखाया है। यहां आरसीबी की एक भी चूक उन्हें ट्रॉफी से दूर कर सकती है।
तीनों बार रन चेज में मिली हार
इस सीजन आरसीबी ने दमदार खेल दिखाते हुए फाइनल (IPL 2025 Final) में तो जगह बना ली है लेकिन अगर आरसीबी के फाइनल का इतिहास देखें तो तीनों बार ही टीम को रन चेज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। साल 2009 की बात करें तो डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आरसीबी की टीम 144 रन चेज करने में मात्र 6 रन से चूक गई थी और फिर जब साल 2011 में सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम थी तो 206 रन चेज करने में यह टीम कामयाब नहीं हो पाई थी।
साल 2016 के आईपीएल फाइनल में भी टीम ने वही गलती दोहराई और 8 रन से टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन आरसीबी के हर खिलाड़ी को फूक-फूक कर कदम रखना होगा।