Josh Hazlewood Will Return to IPL 2025 for Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कमाल का प्रदर्शन किया है। जिसकी बदौलत बेंगलुरु इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही है। अब प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम और फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। टीम के सबसे सफल और अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड प्लेऑफ में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
प्लेऑफ के लिए RCB के साथ जुड़ेंगे जोश हेजलवुड?
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सस्पेंड होने से पहले जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आखिरी मैच नहीं खेल पाए थे। बता दें कि जोश हेजलवुड आखिरी बार 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में खेलते नजर आए थे। उसके बाद उन्हें कंधे में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके चलते वह 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे।
आईपीएल 2025 के बीच में रुकने के बाद जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे, जहां वह ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी कर रहे थे। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, हेजलवुड ने इन ट्रेनिंग सेशन में अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके जल्द ही भारत लौटने की उम्मीद है, हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
आईपीएल 2025 में Josh Hazlewood का प्रदर्शन
जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में अब तक कुल 10 मैच खेले हैं। इन 10 मैचों में उन्होंने 8.44 की इकॉनमी से 18 विकेट लिए हैं। आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक जोश हेजलवुड इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपकमिंग मैच
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, जो उनके बेहतरीन प्रदर्शन का सबूत है। लेकिन लीग स्टेज में अभी भी उनके दो मैच बचे हैं- पहला शुक्रवार 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ और दूसरा 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ। ये दो मैच तय करेंगे कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में कैसे जाएगी और उसे किस टीम का सामना करना होगा।
Read More Here:
बारिश नहीं बिगाड़ पाएगी IPL 2025 का रोमांच! BCCI ने नियमों में किया बड़ा बदलाव
Rishabh Pant का फ्लॉप शो जारी, Eshan Malinga के शानदार कैच के बाद संजीव गोयनका का मूड हुआ खराब