लॉर्ड्स में RCB के कप्तान को नहीं मिली एंट्री, गार्ड ने गेट पर रोका! फिर दिनेश कार्तिक से लेनी पड़ी मदद; VIDEO वायरल

RCB Captain at Lord's: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान को लॉर्ड्स में गार्ड ने नहीं पहचाना, जिसके बाद दिनेश कार्तिक की मदद से उन्हें एंट्री मिली।

iconPublished: 16 Jul 2025, 05:57 PM
iconUpdated: 16 Jul 2025, 11:34 PM

RCB Captain at Lord's: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान में रोमांचक मुकबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस टेस्ट के दौरान एक दिलचस्प घटना देखने को मिली, जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है।

दरअसल, आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली बार चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी जितेश शर्मा को ही लॉर्ड्स में एंट्री नहीं मिल पाई। बाहर खड़े गार्ड ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया और गेट पर ही रोक दिया।

आरसीबी कप्तान की नहीं हुई एंट्री

लॉर्ड्स टेस्ट से घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जितेश लॉर्ड्स के बाहर फैंस से घिरे हैं और सुरक्षा गार्ड उन्हें अंदर जाने से रोक रहे हैं। वह बार-बार समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन गार्ड टस से मस नहीं होता। आपको बता दें कि जितेश शर्मा ने रजत पाटीदार की अनुपस्थिति में आईपीएल 2025 में आरसीबी की कप्तानी की थी।

दिनेश कार्तिक की मदद से मिली एंट्री

इसी दौरान वहां अचानक पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक बाहर आते हैं, जो किसी फोन कॉल पर व्यस्त होते हैं। जितेश उन्हें देखते ही मदद के लिए आवाज लगाते हैं लेकिन दिनेश कार्तिक पहले सुन नहीं पाते। बाद में जब जितेश उन्हें कॉल करते हैं, तब जाकर कार्तिक की मदद से उन्हें लॉर्ड्स स्टेडियम में एंट्री मिलती है।

Dinesh Karthik 1

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार, इंग्लैंड पर जुर्माना

तीसरे टेस्ट में भारत को कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और अब सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। हालांकि, इंग्लैंड को इस मुकाबले में धीमी ओवर गति के कारण आईसीसी ने दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स की कटौती कर दी है। साथ ही 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया है।

Read more: भारत की हार का जिम्मेदार कौन? चौथे ही दिन लॉर्ड्स टेस्ट हार गई थी टीम इंडिया, केएल राहुल ने आकाशदीप का किया गलत यूज!

Vaibhav Suryavanshi: बल्ले के बाद गेंद से भी वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में किया ये कारनामा

'किसी को 5 साल तक बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता...' इलाहाबाद HC ने यश दयाल को दी बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार के पीछे सौरव गांगुली का हाथ? बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर के बारे में किया बड़ा खुलासा

Follow Us Google News