Table of Contents
IPL 2025 RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज एक कमाल का मुकाबला देखने को मिला और अंत में RCB ने इस मैच को बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लिया। बैंगलोर के ओपनर फिलिप सॉल्ट को इस मैच में अलग ही अंदाज में देखा गया, उन्होंने अपनी दमदार बैटिंग से टीम की जीत में बहुत बड़ा योगदान दिया, इसके साथ ही आज के मैच में उनकी दमदार फिल्डिंग भी चर्चा में थी।
आपने अक्सर कई खिलाड़ियों को गेंद लपकने के लिए हवा में छलांग लगाते देखा होगा, ऐसा ही एक मोमेंट इस मैच मे भी देखने को मिला जिसे देखने के बाद फिलिप सॉल्ट को "सुपरमैन" कहना गलत नहीं होगा।
फिलिप सॉल्ट ने निकाला गेंदबाजों का पसीना

इंग्लिश खिलाड़ी फिलिप सॉल्ट का बल्ला जब भी चलता है तो वह गेंदबाजों के पसीने निकाल देते हैं, सॉल्ट अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पूरे क्रिकेट जगत में पहचाने जाते हैं, ऐसी ही पारी उन्होंने RCB बनाम RR के मैच में खेली सॉल्ट ने बैंगलोर की टीम को तेज शुरुआत देते हुए गेंदबाजों पर धावा बोला और अपनी बल्लेबाजी का रंग दिखाना शुरू किया।
बैंगलोर को अच्छी शुरुआत देने वाले सॉल्ट ने 33 गेंदों पर 65 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 4 चौके और 8 छक्के शामिल थे, सॉल्ट ने अपनी पारी में लगभग 197 के स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाजों पर धावा बोला और उनकी गेंदों पर लगातार बिना किसी रहम के बरसते रहे।
RCB की फिल्डिंग में डालते हैं जान

फिलिप सॉल्ट जितने फास्ट अपनी बैटिंग में हैं उससे कई ज्यादा क्विक वह फील्ड पर रहते हैं, इंग्लिश खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई दफा कमाल की फील्डिंग करते देखा गया है, सॉल्ट विकेटकीपर बैट्समैन है जिसके वजह से वह फील्ड पर बहुत ही तेजी से बॉल को रोकने और उसे लपकने में सक्षम हैं।
फिलिप सॉल्ट बने "एयर सॉल्ट"

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में 13वां ओवर डाल रहे क्रुनाल पांड्या की आखिरी गेंद को जब यशस्वी जैसवाल ने डीप मिड विकेट की ओर उठा कर मारा तो मैच देख रहे दर्शकों को लगा वह छक्का हो जाएगा
𝗜.𝗖.𝗬.𝗠.𝗜
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
🎥 Air Salt was in operation ✈
What a fantastic effort from Phil Salt at the boundary! 😮
Updates ▶ https://t.co/rqkY49M8lt#TATAIPL | #RRvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/jaruMYKKqx
लेकिन वहां पर फील्डिंग कर रहे फिलिप सॉल्ट ने हवा में छलांग मार कर उस बॉल को कैच में बदलने का प्रयास किया, परिणामस्वरूप सॉल्ट बॉल को कैच तो नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए 5 रन जरूर बचा लिए और यशस्वी जैसवाल को उस गेंद पर सिंगल से संतुष्ट होना पड़ा।
READ MORE
शतक बनाकर अभिषेक शर्मा ने दिखाई रहस्यमय पर्ची, जानिए क्रिकेटर ने क्यों दिखाया ये सफ़ेद कागज़?