Rajat Patidar Fitness Update: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां फिलहाल थमा हुआ है। जहां भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रही टेंशन को देखते हुए बीसीसीआई ने इस लीग को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया था। अब इस सीजन का आगाज एक बार फिर से होने जा रहा है और माना जा रहा है कि 16 या 17 मई को आईपीएल 2025 के बचे मैचों की शुरुआत कर दी जाएगी।

आरसीबी के कप्तान Rajat Patidar को लगी थी अंगुली में चोट

आईपीएल के 18वें सीजन को जब रोका गया उस दिन लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच खेला जाना था। उस मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का चोट की वजह से बाहर होना तय था। उस मैच में आरसीबी के कप्तान अंगुली की चोट के चलते फिट नहीं थे और उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को कप्तानी का जिम्मा मिलने वाला था।

क्या Rajat Patidar आरसीबी के मैच के दिन हो पाएंगे फिट

आईपीएल के इस सीजन का आगे का सफर जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। जहां 16 या 17 मई को फिर से मैचों को शुरू किया जा सकता है। आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत जब फिर से होगी तो पहला मैच लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होगा। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) उस मैच तक पूरी तरह से फिट हो पाएंगे या नहीं।

रजत पाटीदार की इंजरी को लेकर अभी है है अपडेट का इंतजार

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) फिंगर इंजरी से जूझ रहे हैं। वो इसी इंजरी के चलते 9 मई को होने वाले मैच में नहीं खेलने वाले थे। अब उनकी फिटनेस आगे क्या होती है ये कुछ ही दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी। अगर रजत पाटीदार चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाते हैं तो ये पक्का है कि उस मैच में जितेश शर्मा ही आरसीबी की कप्तानी करेंगे। अब ये देखना होगा कि रजत पाटीदार की चोट पर लेटेस्ट अपडेट क्या आती है।

Also Read- IPL 2025 में करोड़ो में बीके इन 3 खिलाड़ियों को IPL 2026 में नहीं मिलेगा कोई खरीददार, कौड़िया के भाव में भी नहीं लेना चाहेगी कोई फ्रेंचाइजी