RCB Bowling Coach: आरसीबी फैंस के लिए अच्छी खबर, ये दिग्गज पेसर बनेंगे टीम के नए बॉलिंग कोच

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण से पूर्व बेंगलुरु के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल यह टीम जल्द अपने बॉलिंग कोच (RCB Bowling Coach) की नियुक्ति करने वाली है।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 01 Mar 2025, 01:32 PM
iconUpdated: 09 May 2025, 11:33 AM

RCB Bowling Coach: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 में अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी। आगामी संस्करण को लेकर इस टीम ने अपने कैप्टन का ऐलान कर दिया है। युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार के कंधों पर ये बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। टीम संतुलित व स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई नजर आ रही है।

मेगा ऑक्शन के दौरान आरसीबी ने अपनी बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की। हालांकि गेंदबाजी में कोई बड़ा नाम नजर नहीं आ रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण से पूर्व बेंगलुरु के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल यह टीम जल्द अपने बॉलिंग कोच (RCB Bowling Coach) की नियुक्ति करने वाली है। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि रेस में कौन सा नाम सबसे आगे है।

RCB Bowling Coach: ये दिग्गज संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

आईपीएल के पहले 17 संस्करण में आरसीबी की टीम का एक समान पैटर्न देखने को मिला है। दरअसल टीम में धाकड़ बल्लेबाजों की फौज मौजूद रहती है। हालांकि इस टीम की गेंदबाजी हमेशा से उनकी कमजोर कड़ी रही है। आईपीएल 2025 को लेकर बेंगलुरु के स्क्वॉड पर नजर डालें तो टीम में यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेजलवुड, नुवान तुषारा, रसिक दर आदि नाम शामिल हैं।

इस गेंदबाजी डिपार्टमेंट का मार्गदर्शन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ब्रेट ली (Brett Lee) करने वाले हैं। दरअसल यह टीम 48 वर्षीय दिग्गज को अपना बॉलिंग कोच (RCB Bowling Coach) नियुक्त करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही आरसीबी इसकी अधिकारिक घोषणा भी करने वाली है। ली के पास कोचिंग का अच्छा अनुभव है।

बेहद शानदार रहा है इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर

उन्होंने कई इंटरनेशनल टीमों के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई है। साथ ही उनके शानदार करियर को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कारगर साबित होंगे। ब्रेट ली के आंकड़ों पर गौर करें तो दाएं हाथ के घातक तेज गेंदबाज ने 76 टेस्ट, 221 वनडे व 25 टी20 में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया।

टेस्ट में उनके नाम 310 विकेट, ओडीआई में 380 विकेट व टी20 इंटरनेशनल में 28 विकेट दर्ज है। वह आईपीएल में भी नजर आ चुके हैं। ली ने इंडियन प्रीमियर लीग के 38 मैचों में 25 विकेट हासिल किए।

Follow Us Google News